मध्य प्रदेश

मेहंदी की रस में दुखद घटना : शादी में डांस करते-करते शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत

paliwalwani
मेहंदी की रस में दुखद घटना : शादी में डांस करते-करते शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत
मेहंदी की रस में दुखद घटना : शादी में डांस करते-करते शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत

बैतूल.

मध्य प्रदेश के बैतूल में वैवाहिक कार्यक्रम में आयोजित मेहंदी की रस में दुखद घटना घटित हुई है. इस कार्यक्रम में शामिल हुए एक टीचर परिजनों के साथ डांस कर रहे थे. उसके बाद कुर्सी पर बैठे और गिर गए उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

8 दिन पहले भी उन्हें इस तरह की तकलीफ हुई थी तब भी उन्हें डॉक्टरों को दिखाया था. निजी चिकित्सक का कहना है कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया था तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. प्राथमिक जो लक्षण है. वह कार्डियक अरेस्ट के लग रहे हैं, फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

परिजनों ने आज सुबह उनका जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. हालांकि डॉक्टर इसे कार्डियक अरेस्ट बता रहे हैं. अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक टीचर संदीप ठाकरे पिता विठ्ठल राव ठाकरे 46 साल निवासी सांई रेसीडेंसी की कल रात मौत हो गई थी. जिनका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे. जानकार बताते हैं कि संदीप ठाकरे मंडई खुर्द में गवर्मेंट मिडिल स्कूल में टीचर थे, उनकी पत्नी भी टीचर है. संदीप ठाकरे बहुत ही व्यवहारिक व्यक्ति थे कल जैन दादाबाड़ी में एक वैवाहिक समारोह में मेहंदी रस्म का कार्यक्रम था, जिसमें वे शामिल हुए थे. रात लगभग 11.00 बजे परिजनों के साथ उन्होंने डांस किया और उसके बाद वह कुर्सी पर बैठ गए और अचानक ही गिर गए. तत्काल उनको एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News