Monday, 07 July 2025

मध्य प्रदेश

लाडली बहना सेना महा सम्मेलन में मुख्यमंत्री बोले 25 जुलाई से 21 से 23 आयु वर्ष की बहनों के फार्म भरे जाने की प्रक्रिया होगी प्रारंभ

sunil paliwal-Anil paliwal
लाडली बहना सेना महा सम्मेलन में मुख्यमंत्री बोले 25 जुलाई से 21 से 23 आयु वर्ष की बहनों के फार्म भरे जाने की प्रक्रिया होगी प्रारंभ
लाडली बहना सेना महा सम्मेलन में मुख्यमंत्री बोले 25 जुलाई से 21 से 23 आयु वर्ष की बहनों के फार्म भरे जाने की प्रक्रिया होगी प्रारंभ

इंदौर :

  • मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज धार जिले के मोहनखेड़ा में लाड़ली बहना सेना महासम्मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम को  संबोधित करते हुए कहा कि लाडली बहना सेना की प्रतिमाह बैठक आयोजित होगी। लाडली बहना सेना से जुड़ी महिलाओं एवं लाडली बहनों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

लाडली बहना सेना ग्राम स्तर पर बेटियों एवं बहनों से जुड़ी तथा अन्य योजनाओं के लिए ग्रामीणों को जागरूक करेंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 25 जुलाई 2023 से 21 से 23 आयु की विवाहित बहनों के फार्म भरे जाने की प्रक्रिया प्रारंभ लिए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा परिवार में  ट्रेक्टर एवं 5 एकड़ जमीन वाले परिवार की बहनों के फार्म भी भरे जाएंगे। अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा बेटियों और बहनों की जिंदगी में तकलीफ नही देख सकता। इसीलिए लाडली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की गई। बेटियों का जन्म अब वरदान बन रहा है। 

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से प्रदेश भर में 1 करोड़ 25 लाख बहनों को जोड़ा गया। जिनके खातों में प्रतिमाह एक हजार रूप डाले जा रहे हैं। आज दूसरी किस्त की राशि डाली गई है। बहनों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया है। लाडली बहना योजना में राशि को बढ़ाया जाएगा, जो तीन हजार तक की जाएगी। इस योजना से बहनों को आत्म सम्मान मिला है। घर में इज्जत, सम्मान बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन से जुड़ी बहनों की आय प्रतिमाह 10 हजार रूपये करना है। बहनें सक्षम, आत्मनिर्भर बनें, गरीब नही रहना है, आंसू नही बहाना है, गरीबी दूर करके बच्चों को आगे बढ़ाना है। बेटियों, बहनों को सशक्त, सक्षम बनाना है, इसीलिए लाडली बहना सेना बना रहे हैं। आज प्रदेश का पहला लाडली बहना सेना का महा सम्मेलन आयोजित किया गया है। लाडली सेना की प्रतिमाह 2 बैठक होंगी, प्रशिक्षण दिया जाएगा। बच्चों का भविष्य बनाएंगे, सामूहिक प्रयास से बेटियों-बहनों को सशक्त बनाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महा सम्मेलन में उपस्थित बड़ी संख्या में लाडली बहनों को सामूहिक शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ के माध्यम से आह्वान किया कि लाडली बहना सेना जागरूकता, जनजागरण, सहयोग के भाव से एक दूसरे को परिवार के सदस्य की भांति सहयोग करें।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या पूजन किया। दीप प्रज्वलन कर लाडली बहना योजना महा समेलन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में  मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तिगांव, मध्य प्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे, सांसद श्री छतरसिह दरबार, सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी, विधायक श्रीमती मीना वर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, पंचायत अध्यक्ष श्री सरदार सिंह मेड़ा सहित गणमान्यजन, बड़ी संख्या में लाडली बहना सेना की प्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में हितग्राही बहनें उपस्थित थीं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News