मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती पर तनाव : अफवाहों पर न दें ध्यान : कलेक्टर
paliwalwani
गुना. मध्य प्रदेश के गुना जिले में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली जा रही, शोभायात्रा पर पथराव हो गया है. इस घटना की वजह से स्थिति तनावपूर्ण हो गई. घटना के विरोध करते हुए लोगों ने चक्काजाम कर दिया.
मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई. कर्नलगंज में मस्जिद के सामने डीजे बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद जुलूस पर पथराव हुआ. हालात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा ने खुद मोर्चा संभाला. घटना के बाद एसपी और कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल घटनास्थल पर मौजूद हैं.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी पार्षद गब्बर कुशवाह द्वारा ये जुलूस निकाला जा रहा था. गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि जुलूस बिना परमिशन के जबरदस्ती निकाला गया था. विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल पर नारे लगाए गये. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद पैदा हो गया. एसपी ने बताया कि मैंने खुद सीसीटीवी देखा है किसी ने कोई पथराव नहीं किया, किसी को चोट नहीं लगी, फिलहाल शांति है.
पुलिस ने लोगों को खदेड़ा
पुलिस ने हालात काबू करने के लिए तत्काल लोगों को खदेड़ा. इधर, जुलूस में शामिल लोग हनुमान चौराहे पहुंचे और चक्काजाम कर दिया. विरोध कर रहे लोगों ने पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग करने लगे. सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे, लोगों से कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी कोतवाली के लिए रवाना हो गए.
'अफवाहों पर न दें ध्यान'
वहीं गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने घटना को लेकर कहा, अभी कर्नलगंज मस्जिद के पास शांति व्यवस्था प्रभावित हुई थी. प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस एवं राजस्व अमले की उपस्थिति में स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया गया. वर्तमान में क्षेत्र में पूरी तरह से शांति एवं व्यवस्था बनी हुई है. जनता से आग्रह है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें.