मध्य प्रदेश
शिवराज सिंह चौहान भले ही मुझे अपना छोटा भाई माने,लेकिन मैं उन्हें अपना बड़ा भाई नही मानता : दीपक जोशी
Paliwalwaniदेवास :
दीपक जोशी का बड़ा बयान. कहा - शिवराज सिंह चौहान भले ही मुझे अपना छोटा भाई माने, लेकिन मैं उन्हें अपना बड़ा भाई नही मानता हूँ.
पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री श्री दीपक जोशी ने साफ कर दिया है कि आज दिनांक 6 मई 2023 को भोपाल जाकर कांग्रेस जॉइन कर रहे हैं. बिना कंफ्यूजन.. बिना शर्त... टिकट की बात पर उन्होंने कहा कि मैं ब्राह्मण हूं... मांग सकता हूं पर नहीं मांगूंगा. यदि कांग्रेस को मुझे टिकट देना ही है, तो मुख्यमंत्री के सामने बुधनी से लड़ाएं, उन्हें हराऊंगा. वे बोले-प्रधानमंत्री आवास में घोटाले कर होटलें और फ्लाइट्स बुक हुईं, स्कॉर्पियो-थार गिफ्ट की गईं. करप्शन पर बोले कि गरूड़ पुराण में यह भी जोड़ना पड़ेगा कि इतना खाने वाला कहां जाएगा, उतना खाने वाला कहां. दैनिक भास्कर ने नाराजगी और इतने आक्रामक तेवर पर लंबी बातचीत की तो उनका दर्द फूट पड़ा।