मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में पूरी क्षमता से खुलेंगे स्कूल, आदेश जारी
Paliwalwaniमध्य प्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की स्वीकृति मिलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल मंगलवार से सौ फीसद क्षमता के साथ खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि आदेश में आनलाइन कक्षाएं जारी रखने का निर्णय स्कूल प्रबंध समिति के निर्णय पर छोड़ा गया है।
मालूम हो कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना को लेकर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को समाप्त करने के आदेश दिए थे। इसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने भी ट्वीट कर प्रदेश में सौ फीसद क्षमता के साथ स्कूल खोलने और आनलाइन कक्षाएं बंद करने के लिए कहा था। इसके बाद विभाग ने पूरी क्षमता से स्कूल खोलने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था।
प्रस्ताव में स्कूलों को कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने के साथ ही विद्यार्थियों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों का सहमति पत्र भी जरूरी किया गया है। इस आदेश के साथ ही पिछले 20 महीने से बंद केजी-नर्सरी की कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी।
रोना गाइडलाइन के पालन को लेकर विभाग स्कूल की व्यवस्थाओं पर सख्ती से निगरानी रखेगा। जिसके तहत बच्चों के लिए मास्क अनिवार्य रहेग। स्कूलों में सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। स्कूलों में साफ-सफाई की व्यवस्था पर अधिक ध्यान देना होगा। बच्चों को बार-बार हाथ सैनिटाइज करवाए जाएंगे।
कक्षा 1 से 12वीं तक की सभी कक्षाएं शत प्रतिशत क्षमता के साथ होगी संचालित-राज्य मंत्री परमार
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि प्रदेश में सभी विद्यालयों की कक्षा पहली से 12वीं तक की सभी कक्षाएं शत प्रतिशत क्षमता के साथ प्रारंभ की जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने कोविड-19 के कम प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया है। सभी आवासीय विद्यालय और छात्रावास कक्षा पहली से 12वीं तक की सभी कक्षाओं के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए संचालित किये जायेगे। अभिभावकों की सहमति से ही विद्यार्थी विद्यालय और छात्रावास में उपस्थित हो सकेंगे।
परमार ने बताया कि स्कूलों को शत-प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाने के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश अनुसार स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा आवश्यकता अनुसार ऑनलाइन कक्षाओं और डिजिटल माध्यम से पढाई के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। दूरदर्शन और व्हाट्सएप ग्रुप पर शैक्षिक सामग्री का प्रसारण पूर्व की तरह ही जारी रहेगा। सभी विद्यालयों और छात्रावासों के शिक्षकों एवं स्टॉफ का अनिवार्यतः डबल डोज़ टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।