मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश लोकसभा उम्मीदवार की हार्ट अटैक से दुःखद मौत

paliwalwani
मध्य प्रदेश लोकसभा उम्मीदवार की हार्ट अटैक से दुःखद मौत
मध्य प्रदेश लोकसभा उम्मीदवार की हार्ट अटैक से दुःखद मौत

बैतूल. बैतूल लोक सभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक भलावी (उम्र 50) की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. आज मंगलवार, 9 अप्रैल 2024 को दोपहर उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी बैतूल के पास सोहागपुर गांव के रहने वाले थे.

लेकिन इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही हैं. जिसमें लोकसभा सीट के प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. ये बसपा पार्टी के प्रत्याशी अशोक भलावी हैं, जिनका आज निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वे चुनावी दौरे से अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. आनन-फानन में अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने शाम 4.00 बजकर 16 मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके निधन के बाद अब बैतूल सीट पर नए सिरे से चुनाव की प्रक्रिया हो सकती हैं.

बुधवार को होगा अंतिम संस्कार

अशोक भलावी बैतूल जनपद के सदस्य रह चुके हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. जबकि इसके पहले वह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे थे. पांचवी क्लास तक पढ़े अशोक भलावी के चार बेटे हैं. उनका अंतिम संस्कार कल, बुधवार को उनके गृह ग्राम सोहागपुर में किया जाएगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News