मध्य प्रदेश

पिपलोदा राज परिवार के नाम पर होगा मार्ग का नामकरण

जगदीश राठौर की रिपोर्ट...✍️
पिपलोदा राज परिवार के नाम पर होगा मार्ग का नामकरण
पिपलोदा राज परिवार के नाम पर होगा मार्ग का नामकरण

जावरा. राज परिवार ने हमेशा विकास की सोच के साथ आम जन मानस में अपनी पहचान बनाई है।जो क्षेत्र में सदैव याद रखी जायेगी. उनका आत्मीय लगाव प्रारम्भ से क्षेत्र के प्रति रहा और आज भी जुड़ाव बना हुआ है. उक्त विचार विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने पूर्व महाराजा रघुराज सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नए श्रीमंत महाराजा मयूरध्वज सिंह को शुभकामनाएं देते हुए व्यक्त किये. पिपलोदा कोठी पर पहुँचे विधायक डॉ पांडेय ने क्षेत्र के विकास को लेकर भी चर्चा की. इस दौरान महारानी रानी सिंह श्रीमंत महाराजा मयूर ध्वज सिंह, राजकुमारी संघमित्रा सिंह, राजकुमारी चित्रांगदा सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा उपस्थित रहे. इस दौरान राजपरिवार की स्मृतियो को चिर स्थाई रखने के लिए एक प्रवेश द्वार और मार्ग नामकरण करने का आग्रह किया गया. जिसे स्वीकार कर कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️  

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News