मध्य प्रदेश

रेटिनोब्लास्टोमा (आंखों मे पर्दे का कैंसर) जन जागरूकता रैली निकाल लोगो को किया गया जागरूक

paliwalwani
रेटिनोब्लास्टोमा (आंखों मे पर्दे का कैंसर) जन जागरूकता रैली निकाल लोगो को किया गया जागरूक
रेटिनोब्लास्टोमा (आंखों मे पर्दे का कैंसर) जन जागरूकता रैली निकाल लोगो को किया गया जागरूक

चित्रकूट,

परम पूज्य संत रणछोड़दास जी महाराज द्वारा स्थापित विश्व ख्याति प्राप्त श्री सदगुरू नेत्र चिकित्सालय द्वारा आक्युलोप्लास्टी एवं आक्युलर  ऑन्कोलॉजी विभाग के द्वारा रेटिनोब्लास्टोमा जागरूकता सप्ताह के चलते (दि.12 मई से 18 मई 2024)  रेटिनोब्लास्टोमा की जन जागरूकता रैली  निकाल लोगो को आंखो के पर्दे में होने वाले कैंसर के बारे में जागरूक किया गया।

यह रैली भगवान कामता नाथ परिक्रमा मार्ग मे निकाली गई एवं जगह जगह नुक्कड़ कार्यक्रम  कर लोगो को इस बीमारी के बारे में बताया गया कि इसके लक्षण क्या है और कैसे इस बीमारी से बचा जा सकता है इस बीमारी से संबंधित आदि जानकारियां लोगो को दी गई साथ ही रैली के माध्यम से लोगो को मुख्य रूप से पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों मे पाया जाने वाला आँख के पर्दे के कैंसर के बारे मे जागरूक करते हुए इसके लक्षण (आँखों मे पुतली के मध्य सफेदी का दिखना, कम दिखना, तिरछापन होना, पानी बहना, आँख का बाहर निकलना या बड़ा दिखना एवं असाधारण लाल पन आदि।) एवं इलाज के बारे मे जागरूक किया गया।

इस कैंसर का समय पर पहचान एवं इलाज से इसे पूर्णतः ठीक किया जा सकता है। वहीं ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं  डायरेक्टर डा बी के जैन एवं ट्रस्टी डा इलेश जैन ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि मुख्य रूप से यह बीमारी पांच साल से कम उम्र के बच्चों के आंखो के पर्दे के कैंसर की बीमारी है अगर सही समय में इसकी पहचान एवं ईलाज हो जाता है तो यह पूर्णतः ठीक हो जाता है। अतः ऊपर दिए गए लक्षणों में कोई भी लक्षण पांच साल से कम उम्र के बच्चों की आंखों में नजर आता है तो नेत्र चिकित्सक के पास पहुंच कर परामर्श करे। यह जनजागरुकता रैली नेत्र चिकित्सालय के अधीक्षक डा आलोक सेन एवं  एच आर सुबीश जी के मार्गदर्शन  में निकाली गई।

इस रैली में विभाग प्रमुख डॉ.नरेन्द्र पाटीदार, एव डॉ. फरीन, डॉ. संदीप, डॉ. देव, डॉ.देवेश, डॉ. आसिक आर, डॉ. अबीर, डॉ. ज्योत्सना, डॉ.विनोद, डॉ.आशुतोष, डॉ.  गुंजन, डॉ. यशोधरा, डॉ. पलक पटवा, डॉ. देविका, डॉ. पलक जैन, डॉ. ध्रुव, डॉ. सिमर, ललित लखेरा, सुनील वर्मा, श्याम विहारी, गौरव पांडे, शुशील, संतोष शर्मा, पिंटू, माया मिश्रा, शीला सोनी, ममता यादव, नीतू, राजदुलारी सहित सदगुरू परिवार के तमाम सदस्य सम्मलित रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News