मध्य प्रदेश
रतलाम अपडेट : निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन की पर्याप्त पूर्ति -चेतन्य काश्यप
जगदीश राठौर● पालीवाल वाणी मीडिया न्यूज़ नेटवर्क के लिए रतलाम से जगदीश राठौर की रिपोर्ट
रतलाम : नगर में निजी अस्पतालों को उनके निर्धारित बेड अनुसार आक्सीजन की पर्याप्त पूर्ति की जा रही है. विगत 2 दिवस में 250-250 सिलेंडर से अधिक की आपूर्ति की गई है. यह व्यवस्था आगे भी निरंतर जारी रहेगी. निजी अस्पताल स्वीकृत क्षमता अनुसार मरीज भर्ती करना जारी रखे. रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन ने विधायक चेतन्य काश्यप को निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने की जानकारी दी. श्री काश्यप ने इस पर तत्काल कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड से चर्चा की और प्रेस को भी श्री डाड से मिलने को कहा. कलेक्टर ने बताया कि निजी अस्पतालों को बेड अनुसार ऑक्सीजन आपूर्ति की जा रही है. इस पर श्री काश्यप ने उन्हें मीडिया को भी ऑक्सीजन वितरण व्यवस्था की जानकारी देने को कहा, ताकि शहर में भ्रम की स्थिति न बने. श्री काश्यप ने बताया कि निजी अस्पतालों को नियमित रूप से उनकी स्वीकृत बेड व्यवस्था अनुसार आक्सीजन की पूर्ति होगी. वे अपने अस्पतालों में स्वीकृत व्यवस्था अनुसार मरीज़ों को भर्ती कर उनका उपचार करें. कोरोना महामारी के इस दौर में पीड़ित मानवता की सेवा में कोई पीछे नहीं रहे.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क..✍️