मध्य प्रदेश

प्रियंका गांधी 2 मई को मध्यप्रदेश में आने के संकेत...विधायक डां हीरालाल अलावा की शादी में

sunil paliwal-Anil paliwal
प्रियंका गांधी 2 मई को मध्यप्रदेश में आने के संकेत...विधायक डां हीरालाल अलावा की शादी में
प्रियंका गांधी 2 मई को मध्यप्रदेश में आने के संकेत...विधायक डां हीरालाल अलावा की शादी में

मनावर : आदिवासी विधायक के विवाह समारोह चर्चा में, पीएम मोदी-अमित शाह से लेकर प्रियंका गांधी तक दिया न्योता. मालवा के युवा आदिवासी नेता कांग्रेस के मनावर विधायक डां हीरालाल अलावा जो आदिवासी संगठन जयेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है. उनकी की शादी छत्तीसगढ़ के धमतरी की जागृति से संपन्न हो रही है. 2 मई 2022 को वह अपने पैतृक गांव भैंसदेई में अपनी ताकत आजमाने के लिए एक सामूहिक भोज कर रहे हैं.

उनके नजदीकी सूत्रों अनुसार इस भोज में डॉक्टर अलावा ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के अलावा मध्य प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं एवं जयस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को न्योता दिया है. इसी संबंध में डॉ हीरालाल अलावा ने विगत दिनों कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता श्रीमती प्रियंका गांधी को भी निमंत्रण देकर उनके आगमन का की गुहार की. डॉक्टर अलावा के नजदीकी सूत्रों था श्रीमती प्रियंका गांधी ने उनको आश्वासन दिया कि मैं अवश्य आऊंगी. राजनीतिक सूत्रों अनुसार अगर श्रीमती प्रियंका गांधी, डॉ आलावा के आमंत्रण पर इस भोज में आती है. तो अंचल में ही नहीं मध्यप्रदेश में इस आदिवासी नेता की ताकत बढ़ेगी. जिससे कांग्रेस के अंदर के वर्तमान आदिवासी नेताओं के चेहरे पर अभी से ही लकीरें खिंच गई है. ज्ञात हो कि डॉ हीरालाल अलावा विश्व की प्रमुख आदिवासी संगठन जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा एम्स नई दिल्ली से सहायक प्राध्यापक की नौकरी से त्यागपत्र देकर मनावर से विधायक निर्वाचित हुए हैं.

कई दिग्गजों को दिया निमंत्रण पत्र

आदिवासी विधायक डॉ. हीरालाल अलावा की शादी भी चर्चा में है. इसकी वजह है विधायक हीरालाल अलावा द्वारा भेजे गए निमंत्रण पत्र. हीरालाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी इन्विटेशन लेटर भेजा है. हीरालाल अलावा आदिवासी युवाओं के संगठन जयस से चर्चा में आए थे, जिसकी वजह से कांग्रेस ने संगठन को अपने साथ लेकर अलावा को टिकट दिया था. अलावा के कांग्रेस के साथ आने के बाद आदिवासियों का वोट कांग्रेस की तरफ बढ़ा और 2018 में कमलनाथ सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब हीरालाल अलावा विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं तो उन्होंने अपने तरफ से कांग्रेस ही नहीं भाजपा के भी कई दिग्गजों को आमंत्रित किया है. अब भाजपा-कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं के इस विवाह समारोह में शामिल होने से उसके राजनीतिक समीकरणों पर सबकी निगाहें हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News