मध्य प्रदेश
कंवरलाल का पीपीइ कीट पहनकर थाना प्रभारी व स्टाफ ने किया दाह संस्कार
जगदीश राठौरजावरा. जावरा से करीब 25 मीटर दूर कालूखेड़ा थाना अंतर्गत गांव रणायरा मे कल 25 मई मंगलवार को कंवरलाल पिता शंकरलाल पाटीदार( 62 वर्ष) जो मानसिक विक्षिप्त होने से अपने दो भाइयों धन्नालाल एवं मोहनलाल से अलग अपने खेत पर अकेला निवासरत था. कंवरलाल पाटीदार की मृत्यु लावारिस हालत में खेत पर पड़े होने की सूचना गांव में फैल गई. कोविड-19 के संक्रमण के भय से परिजन शव के पास जाने से कतरा रहे थे. सरपंच श्रीमती कुंतीबाई कुमावत ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए कालुखेड़ा पुलिस के प्रभारी थाना प्रभारी विजय सनस चौकी प्रभारी सत्येंद्र तिवारी निरीक्षक जी एस चंद्रावत ने घटना स्थल पर पहुच कर पीपीई किट पहनकर घटना स्थल पर पहुचकर जानकारी ली. जहाँ वह मृत मिला. सीएचओ कमला मीणा रणायरा ने बताया की पुलिस को पीपीई किट स्वास्थ्य विभाग से उपलब्ध करवा गई. कालूखेड़ा थानाप्रभारी विजय सनस मावता, चोकी प्रभारी सत्येन्द्र तिवारी, उप निरीक्षक जी.एस. चंद्रावत आरक्षक राजेश पटेल, होकमसिह, लक्षण नागदा एवं रविन्द्रसिह चोहान ने रात्रि 7 बजे मृतक का अंतिम संस्कार किया. ऐसे में परिजन जहां दुर खडे़ रहे वही पुलिस ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए अपना फर्ज अदा किया.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. जगदीश राठौर...✍️