मध्य प्रदेश

भारत विकास परिषद द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

sunil paliwal-Anil Bagora
भारत विकास परिषद द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
भारत विकास परिषद द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

सतना.

विश्व पृथ्वी दिवस के  अवसर पर स्कूली बच्चों एवं समाज में जागरूकता संदेश देने हेतु भारत विकास मातृ शक्ति द्वारा लिटिल फ्लावर स्कूल पन्ना रोड में एक जागरूकता कार्यक्रम एवं पर्यावरण बचने हेतु चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान वंदे भारत गायन के साथ हुआ.

एडवोकेट आभा अग्रवाल द्वारा भारत विकास का संक्षिप्त परिचय दिया गया एवं पृथ्वी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा रखी. तत्पश्चात डॉ नीति जैन  द्वारा रिन्यूएबल रिसोर्सेस की महत्ता पर प्रकाश डाला गया. श्रेया ताम्रकार, रेनू तिवारी जी और नीति जैन जी के द्वारा प्रश्नोत्तर कार्यक्रम किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया.  

चित्रकला प्रतियोगिता 3 वर्गों में संपन्न कराई गई. कक्षा 1 से 5 तक के करीब 40 विद्यार्थी, कक्षा 6 से 8 तक के लगभग 35 विद्यार्थी और कक्षा 9 से 12 के करीब 45 छात्रों ने "हमारी ताकत हमारा ग्रह पृथ्वी"  विषय पर चित्रकला, स्लोगन और पर्यावरण बचाने के उपाय पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के अंत में राधा गुप्ता ने आभार प्रदर्शन किया.

इस जागरूकता संदेश कार्यक्रम में भारत विकास की मातृ शक्ति प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष एड आभा अग्रवाल, श्रेया ताम्रकार, नीति जैन, रजनी जैन, राधा गुप्ता, अनीता जैन पलक केशवानी एवं रेनू तिवारी ने सक्रिय सहयोग किया. स्कूल प्रबंधन विशेषत श्री सिद्धार्थ पाण्डेय, दीपा श्रीवास्तव, मीता लहरी, जितेन्द्र वर्मा एवं सभी शिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News