मध्य प्रदेश
8 सितंबर को भी कर सकेंगे श्री गणेश जी की बड़ी मूर्तियों का विसर्जन
paliwalwani
बुरहानपुर. विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) एवं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने ने जिला प्रशासन से आग्रह कर भगवान श्री गणेश की बड़ी और उंची मूर्तियों को विसर्जन-सुरक्षा व्यवस्थाओं को 8 सितंबर 2025 सोमवार को भी करने हेतु कहा।
क्योंकि इस वर्ष अनंत चतुर्दशी और श्राद्ध पूर्णिमा (चंद्रग्रहण) के मद्देनजर इन बड़ी गणेश मूर्तियों वाले सार्वजनिक गणेश मंडलों द्वारा यह मांग रखी गई थी। अनंत चतुवर्दशी के अगले दिन पितृ पक्ष की पूर्णिमा है। पितृ पक्ष की पूर्णि के दिन चंद्रग्रहण है जिसका सूतक 12 बजे के लगभग प्रारंभ हो रहा है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि सार्वजनिक गणेश मंडलों द्वारा बताई गई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए श्री गणेश विसर्जन हेतु जिला प्रशासन द्वारा बड़ी मूर्तियों के विसर्जन और सुरक्षा व्यवस्था को 8 सितंबर 2025 सोमवार को भी जारी रखा जाएगा।