मध्य प्रदेश

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में फिर शुरू हुआ बरसात का दौर, आज इन 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Pushplata
MP Weather Today: मध्य प्रदेश में फिर शुरू हुआ बरसात का दौर, आज इन 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
MP Weather Today: मध्य प्रदेश में फिर शुरू हुआ बरसात का दौर, आज इन 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश | मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरु हो गया है. बीते एक दिन पहले से प्रदेश के कई जिलों में बारिश की शुरुआत हो गई है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती घेरा और निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय होने से बारिश का दौर शुरु हो सका है. मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि जल्द ही एक और सिस्टम एक्टिव होने वाला है. 

इन जिलों में भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, इन जिलों में इंदौर, भोपाल, सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, निवाड़ी, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, विदिशा, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, धार, देवास, शाजापुर और आगर मालवा शामिल हैं. जबकि कई जिलों में मध्यम बारिश होगी, इन जिलों में सतना, रीवा, शहडोल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, रायसेन, बैतूल, खंडवा और सीहोर जिला शामिल हैं. 

बीते दिन तरबतर हुए यह जिले

एक दिन पहले भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. इन जिलों में भोपाल, सीहोर, रायसेन शामिल हैं. इन जिलों में एक से दो घंटे तक अच्छी बरसात हुई. लंबे समय बाद बारिश होने की वजह से किसानों के चेहरे पर भी साफतौर से चमक देखी गई.

इन जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग ने भोपाल संभाग के जिलों में खंडवा, शिवपुरी, खरगौन, निवाड़ी, दतिया, गुना, भिंड, अशोकनगर, रीवा, छिंदवाड़ा, सतना, सागर और आगर जिले में बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. वहीं अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती हैं. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News