मध्य प्रदेश
MP Lockdown : लॉकडाउन पर गृहमंत्री का बड़ा बयान, गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालो को भेजेंगे जेल
Paliwalwaniभोपाल। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 1033 मामले सामने आये हैं। कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई। हालांकि इसके साथ ही प्रदेश में Lockdown को लेकर कई तरह की अफवाह भी देखने को मिल रही है। इन अफवाहों के बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। मीडिया से चर्चा के दौरान प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में Lockdown का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
वर्तमान में प्रदेश में लॉकडाउन और बाजार बंद करने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।#Corona की तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के लिए उल्लंघन करने वालों को खुली जेल और मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। pic.twitter.com/vwy4PHZU3h
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 6, 2022
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लोगों से इन अफवाहों से खुद को दूर रखने सहित कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने की तैयारी की गई है। उल्लंघन करने वालों को खुली जेल और मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सीएम शिवराज स्वयं कई बैठक ले रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने कोरोना गाइड लाइन तय की है। सभी को गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा।