मध्य प्रदेश

MP Election Update : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंबल में कर दिया चमत्कार, क्या बीजेपी देगी कोई इनाम

Paliwalwani
MP Election Update : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंबल में कर दिया चमत्कार, क्या बीजेपी देगी कोई इनाम
MP Election Update : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंबल में कर दिया चमत्कार, क्या बीजेपी देगी कोई इनाम

मध्यप्रदेश. विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ सोशल मीडिया पर विश्लेषणों की बाढ़ आ चुकी है. कौन बनेगा मुख्यमंत्री, इसी भी चर्चा है. मध्य प्रदेश में भी राजनीतिक एक्सपर्ट्स इसी पर कयास लगा रहे हैं क्योंकि यहां बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. बीजेपी करीब 166 सीटों पर आगे चल रही है, और कांग्रेस 60 के आसपास पर आगे है. रुझानों के मुताबिक बीजेपी बहुमत की तरफ बढ़ रही है. एमपी में बीजेपी की जीत के बीच शिवराज और आलाकमान के साथ-साथ सिंधिया के भी चर्चे हैं. कांग्रेस लगातार आरोप लगाती रही कि सिंधिया धोखेबाज हैं और उनसे किसी को फायदा नहीं होने वाला है. लेकिन जिन इलाकों में सिंधिया का प्रभाव है, वहां के आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. ग्वालियर चंबल के इलाके में बीजेपी ने दमदार प्रदर्शन किया है.

चंबल-ग्वालियर संभाग की 34 में से 26 सीटों पर लहराएगा बीजेपी का झंडा

रिजल्ट को देखते हुए यही लगता है की पार्टी बदलने के बाद भी सिंधिया का जादू बरकरार है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभाग की 21 सीटें 5 जिलों में हैं जबकि चंबल संभाग की 13 सीटें 3 जिलों में हैं. इस इलाके से तोमर और सिंधिया आते हैं. ग्वालियर से ही सिंधिया सांसद हैं. चंबल-ग्वालियर संभाग की 34 में से 26 सीटों पर बीजेपी लीड कर रही है. इन जिलों में गुना, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, दतिया, अशोकनगर और श्योपुर शामिल है. इन इलाकों में ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रभाव बहुत अधिक है. यह प्रभाव तब भी देखने को मिला था जब उनके साथ कांग्रेस के दर्जनों नेता बीजेपी में शामिल हो गए थे और सरकार बना ली थी. उस समय तो सिंधिया को बीजेपी आलाकमान ने ईनाम दिया और राज्यसभा भेजकर मंत्री भी बना दिया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News