मध्य प्रदेश

लाड़ली बहनाओ को मालामाल करेंगे "मामा": 10 तारीख को मिलेगी अगली किस्त, भैया शिवराज ने फिर दोहराया ₹3000 का वादा

Pushplata
लाड़ली बहनाओ को मालामाल करेंगे "मामा": 10 तारीख को मिलेगी अगली किस्त, भैया शिवराज ने फिर दोहराया ₹3000 का वादा
लाड़ली बहनाओ को मालामाल करेंगे "मामा": 10 तारीख को मिलेगी अगली किस्त, भैया शिवराज ने फिर दोहराया ₹3000 का वादा

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों के लिए तीन दिन बाद बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। जानकारी के अनुसार तीन दिन बाद यानि 10 दिसंबर को वर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहनाओं को मालामाल कर सकते हैं। यानि उनके अकाउंट में अगली किस्त का पैसा आ सकता है।

आपको बता दें एमपी में विधानसभा चुनाव 2023 (MP Election 2023) में बीजेपी में 163 सीटों के साथ बहुमत के साथ आई है। इस चुनाव में लाड़ली बहना योजना  मास्टर कार्ड साबित हुई है। इस चुनाव में महिलाओं ने जमकर वोट किया। जिसका फायदा बीजेपी को मिला भी है।

आचार संहिता हटी, आएगा पैसा

आपको बता दें दो दिन पहले चुनाव आयोग द्वारा चुनाव वाले राज्यों में लगी आचार संहिता हटा दी गई है। जिसके बाद सभी जीती हुई पार्टियों के नेता अपने दौरे और कार्यों में लग गए हैं। यही कारण है कि सीएम शिवराज सिंह लाड़ली बहनों को मालामाल कर सकते हैं।

गेम चेंजर बनी शिवराज की लाड़ली बहना योजना

मध्यप्रदेश चुनाव में गेम चेंजर बनी शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना की चर्चा हर जगह है। माना जा रहा है कि इस वजह से ही प्रदेश में आधी आबादी का वोट बीजेपी के पक्ष में गिरा, जिस वजह से सरकार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापस लौटी है।

खुद सीएम शिवराज सिंह ने एक बार फिर पार्टी की जीत के लिए सभी लाड़ली बहनों का आभार जताया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा, ‘मेरी लाड़ली बहनाओं आपने जो आशीर्वाद, स्नेह और प्रेम दिया वो अद्भुत है और मैं अपने वादे पूरा करूंगा। लाडली बहनों को मैं 3 हजार रुपए दूंगा।

उन्होंने कहा कि ‘अभूतपूर्व समर्थन आपने दिया है। बहनों मैं आभारी हूं। आपके भाई की सदैव ये कोशिश रहेगी, कि आपकी जिंदगी में कोई कठिनाई न रहे। कोई कांटा न रहे।

महिला सशक्तिकरण के लिए जब तक मेरी सांस रहेगी, मैं काम करता रहूंगा। मेरी बहनों फिर से 10 तारीख (Ladli Bahna Yojna 10 Dec) आ रही है। लाड़ली बहन की राशि अब आपके खाते में फिर डाली जाएगी। जो कहा है कि क्रमशः बढ़ाते-बढ़ाते इसको 3000 तक ले जाएंगे। यह संकल्प पूरा करेंगे। आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे, यही भाई की इच्छा है, धन्यवाद।

लाड़ली बहना के लिए खोला खजाना

जानकारों के मुताबिक, लाड़ली बहनों के लिए सरकारी खजाने से हर साल 40 हजार करोड़ देने होंगे। अभी प्रदेश में 1 करोड़ 31 लाख लाड़ली बहना हैं। जिन्हें हर महीने 1250 रूपए मिल रहा हैं।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News