मध्य प्रदेश
Madhya Pradesh सड़क हादसा : आपस में टकराई दो गाड़ियां, घायल युवक को मंत्री ने अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल
Paliwalwaniभोपाल। भोपाल के अन्ना नगर सिक्योरिटी लाइन पर सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो गाड़ी आपस में टकरा गई, वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर हादसा हुआ था वहीं से चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग गुजर रहे थे। पास से गुजर रहे मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने गाड़ी रोक कर अपनी गाड़ी से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।
समय पर नहीं आई 108 एम्बुलेंस
स्थानीय लोगों के मुताबिक खून से लथपथ युवक बहुत देर तक सड़क पर पड़ा 108 एम्बुलेंस का इंतजार करता रहा लेकिन समय पर एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची, इसी दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग वहां गुजर रहे थे। उन्होंने युवक की देख उसे तुरंत अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार जारी है।