मध्य प्रदेश
MADHYA PRADESH : तैश में आकर माँ ने 10 माह के मासूम का गला घोंट कर कर दी हत्या...
Paliwalwaniमध्य प्रदेश के सीधी में मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी मां ने तैश में आकर अपने ही मासूम बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी है. हत्या के शिकार हुए मासूम बच्चे की उम्र महज 10 माह थी. लेकिन मां ने जिगर के टुकड़े को बेदर्दी से मार डाला. यही नहीं बाद में वारदात को छिपाने के लिये बच्चे के शव को एक कमरे में छिपा दिया. सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है. हत्या के कारणों का अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है. इस इलाके में अंधविश्वास का भी काफी बोलबाला है.
पुलिस के अनुसार शेरपुर निवासी सुधीर गुप्ता दूसरे राज्य में नौकरी करता है. गांव में उसकी मां के साथ पत्नी प्रियंका और तीन बच्चे रह रहे थे. शनिवार की रात प्रियंका कुछ इस कदर तैश में आ गई कि उसने अपने सबसे छोटे बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी. उसके बाद उसके शव को कमरे में छिपा दिया. कुछ समय बीत जाने के बाद जब छोटा बच्चा परिवार वालों को दिखाई नहीं दिया तो उन्हें शंका हुई. उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब खोजबीन शुरू की तो घर के अंदर ही मासूम का शव मिला
एएसपी अंजुलता पटले का कहना है कि उत्तेजना में आकर वारदात को अंजाम दिया गया है. वारदात का कारण क्या रहा है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उल्लेखनीय है कि सीधी जिला मध्य प्रदेश के पिछड़ों जिलों में आता है. इस इलाके में जागरूकता की कमी के चलते आये दिन ऐसी वारदातें होती रहती हैं. यहां अंधविश्वास के चक्कर में भी लोग नाते रिश्तों को भूलकर अपनों की ही जान के दुश्मन बन जाते है. ऐसे मामलों को सुलझाना पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती है. पुलिस भी इन मामलों में उलझकर रह जाती है.