Saturday, 24 January 2026

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश : दो पक्षों में भीषण झड़प, दीपावली पर खूनी संघर्ष, 15 से ज्यादा घायल

paliwalwani
मध्य प्रदेश : दो पक्षों में भीषण झड़प, दीपावली पर खूनी संघर्ष, 15 से ज्यादा घायल
मध्य प्रदेश : दो पक्षों में भीषण झड़प, दीपावली पर खूनी संघर्ष, 15 से ज्यादा घायल

सागर. मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़िया नायक में दिवाली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में भीषण झड़प हो गई. देखते ही देखते मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई और गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया.

जानकारी के अनुसार रविवार की रात दीपोत्सव के दौरान किसी पुराने विवाद को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते लाठी-डंडे, तलवारें और पत्थर चलने लगे. इस अचानक हुए हमले में अफरातफरी मच गई. गांव के कई घरों में तोड़फोड़ की खबरें भी सामने आई हैं.

घटना में करीब 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलते ही डायल 112 और डायल 108 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल बीना के अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर उपचार के लिए सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

हिंसक झड़प के दौरान दोनों पक्षों की आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल हालात पर काबू पाया. फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News