मध्य प्रदेश

जज की पूर्व पत्नी का बड़ा खुलासा : जज पर गंभीर आरोप लगाए, धोखे से तलाक दिलवाया गया

paliwalwani
जज की पूर्व पत्नी का बड़ा खुलासा : जज पर गंभीर आरोप लगाए, धोखे से तलाक दिलवाया गया
जज की पूर्व पत्नी का बड़ा खुलासा : जज पर गंभीर आरोप लगाए, धोखे से तलाक दिलवाया गया

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक सिविल जज पर ऐसा आरोप लगा है जिसने न सिर्फ न्यायपालिका की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि दो परिवारों के टूटने का दर्द भी सामने लाया है। शनिवार को एक महिला और एक युवक ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जज पर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें धोखे से तलाक, पत्नी को बहला-फुसलाकर साथ ले जाना और दो घरों को उजाड़ने जैसे दावे शामिल हैं। 

आरोपी जज  के साथ रह रही महिला, जो कि युवक आशीष पाल की पत्नी है, उसने थाने में आवेदन देने की कोशिश की थी कि वह अपनी मर्जी से जा रही हैं। हालांकि, उस वक्त थाना प्रभारी मौजूद नहीं थे, इसलिए आवेदन नहीं लिया गया। बाद में महिला ने पोस्ट के जरिए यह बयान भेजा। इसके बावजूद, आशीष ने देहात थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई और आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को सिविल जज ने बहला-फुसलाकर अपने साथ रखा है। महिला अपने दो बच्चों और 50 ग्राम सोने के गहनों के साथ घर से गायब हुई थी।

राघवेंद्र नगर निवासी आशीष पाल ने कहा कि उसने 2006 में प्रेम विवाह कर इंदौर की युवती मोनिका से शादी की थी। शादी के बाद उसे शिक्षा दिलवाई, सपोर्ट किया और सिविल जज बनाने का सपना साकार करने में मदद की। लेकिन कोचिंग के दौरान उसकी पत्नी की एक युवक से मुलाकात हुई, जो अब सिविल जज है। यही युवक आज उसके परिवार को तोड़ने का कारण बना है।

इस पूरे प्रकरण में नया मोड़ तब आया जब गंगा शाक्य नाम की महिला सामने आई, जिसने खुद को आरोपी जज की पूर्व पत्नी बताया। गंगा ने आरोप लगाया कि 2011 में दोनों ने प्रेम विवाह किया था और 2019 में पति के जज बनने के बाद उनके स्वभाव में बदलाव आया। जून 2024 में जज ने अफीम के कारोबार में नुकसान और कानूनी सुरक्षा का हवाला देते हुए तलाक लेने की बात की। गंगा ने भरोसे में आकर सहमति से तलाक दिया, लेकिन बाद में पता चला कि जज उस युवती के साथ रह रहा है जो आशीष की पत्नी है।

गंगा ने ग्वालियर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि जज ने उनके विश्वास के साथ खिलवाड़ किया, उन्हें कानूनी प्रक्रिया में फंसा दिया और अब उनके अधिकार छीनने की कोशिश कर रहा है। गंगा और आशीष दोनों ने कहा कि अब वे इस लड़ाई को न्याय तक ले जाएंगे, ताकि कोई और इस तरह के धोखे का शिकार न हो।

इस मामले में देहात थाने के एसआई जीबी सिंह बैस ने कहा है कि फिलहाल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। महिला द्वारा अपनी मर्जी से जाने का पत्र भी थाने पहुंचा है, जिसमें बताया गया है कि वो अपनी मर्जी से जा रही है और बच्चे भी साथ ले गई है। अब जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनकी जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News