मध्य प्रदेश

बुरहानपुर में 6 करोड़ 16 लाख की लागत से बनेगा श्रमिक विश्रामगृह : अर्चना चिटनिस

paliwalwani
बुरहानपुर में 6 करोड़ 16 लाख की लागत से बनेगा श्रमिक विश्रामगृह : अर्चना चिटनिस
बुरहानपुर में 6 करोड़ 16 लाख की लागत से बनेगा श्रमिक विश्रामगृह : अर्चना चिटनिस

बुरहानपुर. विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने अतिशीघ्र बुरहानपुर में लगभग 6 करोड़ 16 लाख रूपए लागत का 100 बिस्तर की क्षमता वाला श्रमिक विश्रामगृह का निर्माण होगा। विश्रामगृह में विभिन्न स्थानों से बुरहानपुर में कार्य करने के लिए श्रमिक एवं उनके परिवार के ठहरने की व्यवस्था रहेगी।

श्रीमती चिटनिस ने कहा कि रेणुका झील के समीप श्रमिक विश्रामगृह का निर्माण किया जाएगा। इसमें दो मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा। 25-25 श्रमिकों के ठहरने के लिए भूतल मंजिल एवं प्रथम मंजिल पर भी 2-2 हॉलों का निर्माण के साथ किचन, भोजन कक्ष, प्रशिक्षण कक्ष एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक कक्ष का निर्माण किया जाएगा।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि विभिन्न कार्यांे से गांवों, शहरों, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित विभिन्न स्थानों से ग्रामीणजन शहरों में पहुंचते है, उनके लिए रहने के लिए कोई उत्तम व्यवस्था नहीं मिल पाती। साथ ही श्रमिक जो किन्ही कार्यांे से कुछ दिन शहर में रहना होता है। शहरों में ऐसी सुविधा कम होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता।

श्रमिाकें की सुविधा के लिए श्रमिक विश्रामगृह का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे श्रमिकों को एक अच्छी सुविधा मिल सके। विश्रामगृह में निःशुल्क और रियाती दर पर भोजन की उत्तम व्यवस्था जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News