मध्य प्रदेश
फ्लिपकार्ट से खरीदा कत्ल के लिए चाकू, पुलिस की कंपनी को चेतावनी..
Paliwalwaniजबलपुर में रविवार रात विकास मराठा (30) की हत्या में जांच कर रही पुलिस को पता चला है कि आरोपियों ने ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ड से चाकू खरीदकर कत्ल किया था। जबलपुर पुलिस ने कंपनी को पत्र भेजकर चेताया है कि ऐसे प्रोडक्ट बेचना बंद करें, वरना अपराध में कंपनी को भी सह आरोपी बनाया जाएगा। पुलिस ने कंपनी से ऐसे चाकू खरीदने वालों की सूची भी मांगी है। बता दें कि फ्लिपकार्ट के अलावा अन्य ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के पोर्टल पर 100 से 250 रुपए में ऐसे चाकू बिक रहे हैं।
जबलपुर में जिले में पिछले छह महीने में चाकूबाजी में लगभग 12 से अधिक हत्याएं हुई हैं। इसमें से कई मामले में पूछताछ में सामने आया था कि आरोपियों ने ऑनलाइन पोर्टल से चाकू खरीदे थे। ऑनलाइन पोर्टल के जबलपुर ऑफिस से ऐसे लोगों की पूरी सूची मंगवाई गई है।