मध्य प्रदेश

केशव पाण्डेय लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

paliwalwani
केशव पाण्डेय लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
केशव पाण्डेय लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

पत्रकारिता एवं समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए अटल भूषण सम्मान से किया गया विभूषित 

ग्वालियर :

अंचल के प्रतिष्ठित पत्रकार एवं प्रमुख समाज सेवी डॉ. केशव पाण्डेय को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उज्जैन में एचआरएच श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया फाउंडेशन और अटल भारत क्रीड़ा एवं कला संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “अटल राष्ट्रीय अवार्ड सम्मान समारोह“ में प्रदान किया गया.

कालीदास अकेडमी के पंडित सूर्य नारायण व्यास ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य समारोह के मुख्य अतिथि महापौर मुकेश टटवाल ने पत्रकारिता के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल एवं कला व संस्कृति के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए डॉ. केशव पाण्डेय को अटल भूषण से विभूषित करते हुए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया.  

इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली देश की जानी-मानी विभूतियों को अटल विभूषण, अटल अलंकरण एवं अटल युवा सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में दक्षिण भारत के मशहूर फिल्म निर्देशक एवं अभिनेता मुकेश आरके चौकसे, प्रीति चौकसे, पूर्व विधायक महंत राजेंद्र भारती एवं संस्था के संस्थापक दिलीप चंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष रिंकू यादव, महिला समिति प्रमुख नेहा सिंधिया एवं मीडिया प्रभारी हर्षित जैन प्रमुख रूप से मौजूद थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News