Monday, 08 December 2025

मध्य प्रदेश

कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ने बच्चों के चेहरों पर सजाई दीपावली की मुस्कान

paliwalwani
कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ने बच्चों के चेहरों पर सजाई दीपावली की मुस्कान
कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ने बच्चों के चेहरों पर सजाई दीपावली की मुस्कान

पवई विधानसभा क्षेत्र में KHF संगठन ने बच्चों संग मनाई सच्ची दीपावली 

पवई. पवई विधानसभा क्षेत्र, जिला पन्ना (मध्यप्रदेश) दीपावली की रौशनी जहाँ हर घर को जगमगाती है, वहीं Kaushalya Humanity Foundation (KHF) ने इस बार अपनी रोशनी उन चेहरों तक पहुँचाई-जो अब तक अंधेरे में थे।

संस्था द्वारा पवई विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में जरूरतमंद बच्चों को कपड़े, मिठाई, पटाखे, फुलझड़ी और अन्य सामग्री वितरित की गई। इस पहल का उद्देश्य था-“हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान और हर घर में रोशनी। इस अवसर पर संस्था की संस्थापक अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल, मुकेश बागरी, अमन बागरी और नरेन्द्र सिंगरौल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सभी ने बच्चों के साथ दीप जलाकर, मिठाई खिलाकर और फुलझड़ियाँ जलाकर एक “मानवता की दीपावली” मनाई। अर्चना सिंगरौल ने बताया “हमारी कोशिश यही रहती है कि कोई भी बच्चा खुद को त्योहारों से दूर महसूस न करे। जब किसी मासूम चेहरे पर मुस्कान लौट आती है, तो वही पल हमारे लिए सच्ची पूजा और असली दीपावली बन जाता है।”

वार्ड नं. 8 के स्थानीय निवासियों ने बताया कि वर्षों बाद किसी संस्था ने इस तरह दिल से बच्चों के बीच पहुँचकर त्योहार की खुशियाँ बाँटीं। बच्चों के हाथों में फुलझड़ी और आँखों में चमक देखकर वातावरण भावुक हो उठा। कई परिवारों ने कहा कि “आज सच में हमारे घर में भी दीपावली आई है।”

कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने मिलकर नारा लगाया-

दीप जलाओ, मुस्कान फैलाओ!

संगठन के सदस्यों ने बताया कि इस तरह की सेवा यात्राएँ आगे भी पूरे पवई विधानसभा क्षेत्र में चलती रहेंगी, ताकि हर दीपावली सच में “सबकी दीपावली” बन सके।

कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन (KHF) पिछले कई वर्षों से पवई विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत है। संस्था का उद्देश्य है, “जहाँ ज़रूरत हो, वहाँ इंसानियत की रोशनी पहुँचे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News