मध्य प्रदेश
कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ने किए कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंद परिजनों को कंबल वितरण
paliwalwani
पवई. ग्राम पंचायत हड़ा तहसील पवई जिला पन्ना मध्य प्रदेश ने इस कड़कड़ाती ठंड में कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ने जरूरतमंद महिलाओं को कंबल वितरण किए.
KHF NGO लगातार जरूरतमंद परिजनों को उनकी जरूरत के हिसाब से साम्रागी उपलब्ध कराई गई. जिसमें शिक्षा सामग्री, जूते, चप्पल, स्वेटर कपड़े, खाने पीने की सामग्री आदि वितरण की गई. आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल, प्राची गर्ग, एवं पत्रकार नरेन्द्र सिंगरौल की मौजूदगी विशेष रूप से रही.