मध्य प्रदेश
राजनीति से संन्यास ले लूंगा : 'मैं किसी से डरने वाला नहीं' : कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना
paliwalwani
मुरैना. रेत के अवैध कारोबार से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. कुछ लोग मेरी राजनीतिक छवि धूमिल करने के लिए मुझे तथा मेरी पार्टी को बदनाम कर रहे हैं. इनके खिलाफ कोर्ट में मानहानि का दावा पेश करूंगा.
कुछ भी हुआ, इस्तीफा लो...
मंत्री कंसाना ने आगे कहा है कि मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है. मुझे और पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. रेत से भरा अवैध ट्रक जाफराबाद के किसी जंडेल कुशवाह का है, मेरा नही, जिन लोगों ने मुझ पर आरोप लगाए है, मैं उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाऊंगा.
मंत्री कंसाना ने आगे कहा की जहां भी कुछ भी होता है, तो मुझ पर ही आरोप लगाए जाते है. किसी का विवाद हो गया तो मुझ पर आरोप जड़े जाते है और मेरा इस्तीफा मांगा जाता है. कही एक्सीडेंट हो गया तो मेने करवा दिया, मंत्री का इस्तीफा लो, किसी के पेट में दर्द हुआ तो मंत्री जी ने जादू टोना करवा दिया, इस्तीफा लो...
किसी भी बड़ी एजेंसी से जांच करवा लीजिए, यदि मेरा तथा मेरे बेटे का हाथ निकलता है तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा. यह बात प्रदेश के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही. दरअसल, पिछले दिनों फॉरेस्ट विभाग की टीम ने चम्बल के अवैध रेत से भरे एक डम्पर को पकड़ा था. इस डंपर पर लिखे मोबाइल नंबर और ड्राइवर के बयान के बाद कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना और उनके बेटे बंकू कंषाना पर रेत माफिया होने के आरोप लगने लगे थे.
इन आरोपों को निराधार बताते हुए कृषि मंत्री ऐंदल सिंह ने कहा, " कुछ लोग मेरे पीछे पड़े हुए हैं. ये अनर्गल आरोप लगाकर मुझे तथा मेरे परिवार को बदनाम कर रहे हैं. इनकी मुझसे क्या टशन है, यह तो मुझे पता नहीं है. बाजार में जब किसी चौराहे पर झगड़ा होता है तो बोलते है मंत्री ने करवा दिया. सड़क पर कोई एक्सीडेंट होता है तो मंत्री ने करवा दिया.
"यहां तक कि, किसी के पेट में भी दर्द होता है तो बोलते हैं, मंत्री ने जादू-टोना करवा दिया है. चंद लोगों को ही मुझसे परेशानी है, बाकी किसी को कोई दिक्कत नहीं है. इसकी में उच्च स्तरीय जांच करवाऊंगा. ऐसे लोगों से मैं डरने वाला नहीं हूं. मेरी एडीएम और डीएफओ से बात हुई है. फॉरेस्ट विभाग की टीम ने जो ट्रक पकड़ा था, वह जफराबाद के किसी जंडेल सिंह कुशवाह के नाम है. विरोधियों ने मुझे तथा मेरी पार्टी को बदनाम करने के लिए यह साजिश रची थी. उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने दूंगा.
अपनी 30 साल की राजनीति में मैं कभी घबराया नहीं, अब इनसे क्या डरूंगा. इन लोगों के खिलाफ तो कार्रवाई करूंगा. साथ ही ऐसे पत्रकारों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करूंगा, जो लोग इसकी आड़ में मुझे बदनाम कर रहे हैं. इनके अखबार और चैनल मालिकों से आग्रह करूंगा कि इनको अपनी संस्था से बाहर निकाले. अंत में उन्होंने कहा कि किसी भी एजेंसी से जांच करवा लीजिए, यदि मेरा या मेरे बेटे का कोई हाथ निकलता है तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा.