मध्य प्रदेश

पति ने पत्नी को जिंदा जलाने का किया प्रयास : बेटी ने आग बुझाकर अस्पताल में कराया भर्ती

paliwalwani
पति ने पत्नी को जिंदा जलाने का किया प्रयास : बेटी ने आग बुझाकर अस्पताल में कराया भर्ती
पति ने पत्नी को जिंदा जलाने का किया प्रयास : बेटी ने आग बुझाकर अस्पताल में कराया भर्ती

अजयारविंद नामदेव

शहडोल :

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में चरित्र संदेह पर पति ने अपनी पत्नी के ऊपर केराेसीन डालकर जलाने का प्रयास किया। जिससे महिला करीब 50 प्रतिशत जल गई। मौके पर मौजूद महिला की बेटी ने किसी तरह आग बुझाया और पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां महिला जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है।

दरअसल, ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम भमरहा प्रथम का रहने वाला ऋषि चतुर्वेदी नासिक कमाई करने गया था। हाल ही में वह गांव की एक शादी में शामिल होने के लिए आया था। आरोपी पति आज शनिवार को पत्नी पर चरित्र संदेह करते हुए उसके साथ विवाद करने लगा। जिस पर पत्नी आशा चतुर्वेदी ने उसके गाल पर तमाचा जड़ दिया। इससे पति गुस्से में आग बबूला हो गया और उसने अपनी पत्नी के ऊपर केरोसीन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गया।

घटनास्थल पर मौजूद महिला की 17 वर्षीय बेटी ने पानी डालकर किसी तरह आग बुझाया और पड़ोसियों की मदद से उपचार के लिए अपनी मां को सिविल अस्पताल ब्यौहारी में भर्ती करवाया। हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने महिला को प्राथमिक उपचार देकर आनन-फानन में रीवा रेफर कर दिया है।

इस मामले पर पुलिस ने पति के खिलाफ 30, 326 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है। टीआई एमएल रंगडाले का कहना है कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। जिस पर पति ने पत्नी पर केरोसीन डालकर आग लगा दिया। जिससे वह जल गई। इस मामले में पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News