मध्य प्रदेश
ग्वालियर विकास प्राधिकरण अपनी लीज होल्ड संपत्तियों को फ्री होल्ड करेगा
Paliwalwaniग्वालियर :
ग्वालियर विकास प्राधिकरण अपनी लीज होल्ड संपत्तियों को फ्री होल्ड करेगा. इसके लिये 20 मार्च 2023 से प्राधिकरण एक चार दिवसीय अभियान भी चलायेगा. इस अभियान को लेकर प्राधिकरण के हितग्राहियों में बेहद उत्साह है और बहुत अरसे बाद ग्वालियर विकास प्राधिकरण ने यह सराहनीय पहल की हैं.
मंगलवार सायं ग्वालियर विकास प्राधिकरण के सीईओ प्रदीप शर्मा ने चर्चा में बताया कि प्राधिकरण अपनी विभिन्न योजनाओं में लीज होल्ड की संपत्तियों को फ्री होल्ड में परिवर्तित करेगा. इसके लिये शासन से प्राप्त आदेश एवं निर्देशों के तहत फ्री होल्ड के लिये विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाये जायेंगे. सीईओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्राधिकरण की फ्री होल्ड में की जाने वाली संपत्तियों की पहचान भी की गई है, जिसमें 2600 संपत्तियां चिन्हित हुई हैं,
प्राधिकरण सीईओ प्रदीप शर्मा के अनुसार इसके लिये 20 से 24 मार्च 2023 तक शिविर लगाये जायेंगे. यह शिविर प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक शताब्दीपुरम स्थल कार्यालय, आनंद नगर 44 फ्लैटस कार्यालय, यातायात नगर स्थल कार्यालय व महादजी नगर स्थल कार्यालय पर लगेंगे. सीईओ प्रदीप शर्मा ने प्राधिकरण के लीज धारकों से आग्रह किया है कि वह इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपनी लीज होल्ड संपत्ति को आवश्यक शुल्क एवं लीजरेंट जमा करवाकर फ्री होल्ड में परिवर्तित कराकर लाभ उठायें.