मध्य प्रदेश

सरकार ने किया ऐलान : MP में बेमौसम बारिश के कारण हुई घाटे की होगी भरपाई, किसानों को मिलेगा विशेष लाभ

Pushplata
सरकार ने किया ऐलान : MP में बेमौसम बारिश के कारण हुई घाटे की होगी भरपाई, किसानों को मिलेगा विशेष लाभ
सरकार ने किया ऐलान : MP में बेमौसम बारिश के कारण हुई घाटे की होगी भरपाई, किसानों को मिलेगा विशेष लाभ

मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश हो रही है जिसका सीधा असर किसानों पर देखने को मिल रहा है. बेमौसम बारिश के कारण किसानों की फसल खराब हो गई है और किसानों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. बेमौसम बारिश होने से खेत में पक्की हुई फसलें खराब हो गई है और इसके कारण किसान काफी परेशान है. इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदेश जारी किया है कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे 7 दिन के अंदर किया जाए.

शिवराज सिंह चौहान सरकार ने कहा है कि 7 दिन के अंदर सर्वे का काम पूरा करके 10 दिन के अंदर सभी किसानों को राहत राशि बांट दिया जाए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल देर रात अपने कार्यालय में विकास यात्रा के फीडबैक संबंधित बैठक किया और इसी दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे 7 दिन में पूरा कर लिया जाए.

10 दिन के अंदर किसानों को राहत राशि भेज दी जाए.साथ ही साथ फसल क्षति सर्वे का कार्य ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ होनी चाहिए इसका आदेश भी मुख्यमंत्री ने दिया.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने की पूरी कार्रवाई गंभीरता के साथ हो.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खरीफ फसल के साथ ही खाद की अग्रिम भंडार भी सुनिश्चित किया जाए और किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय में किसी भी तरह की असुविधा ना हो इस बात का खास ख्याल रखा जाए.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को यह विश्वास दिलाया है कि उन्हें परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है उनके नुकसान की भरपाई सरकार करेगी और ओलावृष्टि से होने वाली परेशानी का ध्यान में रखकर ही सर्वे का काम किया जा रहा है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News