मध्य प्रदेश

खुशखबरी : कर्मचारियों को सरकार ने दिया रक्षा बंधन का तोहफा, दो साल से रुका इंक्रीमेंट मिलेगा इस साल

Paliwalwani
खुशखबरी : कर्मचारियों को सरकार ने दिया रक्षा बंधन का तोहफा, दो साल से रुका इंक्रीमेंट मिलेगा इस साल
खुशखबरी : कर्मचारियों को सरकार ने दिया रक्षा बंधन का तोहफा, दो साल से रुका इंक्रीमेंट मिलेगा इस साल

मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने रक्षाबंधन का गिफ्ट दिया है। सरकारी कर्मचारियों का दो साल से रुका इंक्रीमेंट देने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में वित्त विभाग ने सोमवार को आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक, कर्मचारियों को 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 का इंक्रीमेंट मिलेगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को पात्रता के अनुसार लाभ दिया जाएगा। सरकार ने एक साल के एरियर पर कोई फैसला नहीं लिया है। कर्मचारियों का कहना है, इस इंक्रीमेंट का फायदा कर्मचारियों को नहीं मिलेगा।

वित्त विभाग ने स्पष्ट किया है, सालाना इंक्रीमेंट जुलाई / जनवरी महीने में होता है। चूंकि शासन द्वारा इंक्रीमेंट को स्थगित करने या रोकने के आदेश नहीं किए गए हैं, इसलिए कर्मचारियों को इंक्रीमेंट का भुगतान पात्रता के अनुसार किया जाएगा। खास बात है कि पिछले दो साल से इंक्रीमेंट नहीं लगने के कारण कर्मचारी नाराज थे। इस संबंध में वह मांग भी कर रहे थे। इसे लेकर कर्मचारी आंदोलन तक की बात कह चुके थे। इसे देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। कर्मचारियों को डीए के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News