मध्य प्रदेश

पूर्व सीएम कमलनाथ ने हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से की मुलाकात

paliwalwani
पूर्व सीएम कमलनाथ ने हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से की मुलाकात
पूर्व सीएम कमलनाथ ने हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से की मुलाकात

बागेश्वर धाम. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज बागेश्वर धाम पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन किए और पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से भेंट की। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि प्रसिद्ध बागेश्वर धाम पहुंचकर प्रभु हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से सौजन्य भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।

कमलनाथ ने कहा कि बागेश्वर धाम पहुंचकर हमेशा ही दिव्य और अलौकिक अनुभूति होती है। आज फिर प्रभु हनुमान जी के दर्शन करने एवं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से मुलाकात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कमलनाथ ने बागेश्वर धाम में विधिवत पूजा अर्चना की। कमलनाथ ने प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। कमलनाथ के साथ कांग्रेस के कई नेताओं ने बागेश्वर धाम के दर्शन किए।

बता दें कि कमलनाथ दो दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे के बाद बागेश्वर धाम पहुंचे थे। छिंदवाड़ा के दो दिन के प्रवास के दौरान उन्होंने छिंदवाड़ा लोकसभा की सभी विधानसभाओं के नेताओं के साथ मैराथन समीक्षा बैठक की। दो दिवसीय छिंदवाड़ा प्रवास के बाद कमलनाथ दो दिन भोपाल में रहेंगे और प्रदेश भर के नेताओं से भेंट मुलाकात करेंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News