मध्य प्रदेश

टीआई समेत 6 पुलिसवालों पर FIR के आदेश : पूरे थाना स्टाफ का तबादला 900 किलोमीटर दूर करो : हाईकोर्ट

paliwalwani
टीआई समेत 6 पुलिसवालों पर FIR के आदेश : पूरे थाना स्टाफ का तबादला 900 किलोमीटर दूर करो : हाईकोर्ट
टीआई समेत 6 पुलिसवालों पर FIR के आदेश : पूरे थाना स्टाफ का तबादला 900 किलोमीटर दूर करो : हाईकोर्ट

जबलपुर. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने अनूपपुर के भालूमाड़ा थाने के टीआई समेत 6 पुलिसवालों पर एफआईआर के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने यह भी कहा है कि इस थाने के पूरे स्टाफ का तबादला 900 किलोमीटर दूर किया जाए. जिससे ये लोग जांच प्रभावित न कर पाएं. अगर तीन महीने के अंदर आदेश का पालन नहीं होता है, तो डीजीपी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाएगी.

मामला 17 सितंबर 2023 का है. टीआई समेत 6 पुलिसकर्मियों पर मोजर बेयर कंपनी के सुपरवाइजर के साथ मारपीट करने और झूठा केस बनाने का आरोप है. शनिवार को इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.

थानों के हर कमरे में सीसीटीवी लगाएं 

जस्टिस जीएस अहलूवालिया की कोर्ट ने आरोपी पुलिसकर्मियों से 1 लाख 20 हजार रुपए जुर्माना वसूल कर पीड़ित को दिलाने के लिए कहा. प्रदेश के डीजीपी से कहा है कि अगर पूरे मध्यप्रदेश के थाने के हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए, तो 18 फरवरी 2025 को रजिस्ट्रार जनरल के जरिए अवमानना का नोटिस जारी किया जाएगा.

वर्दी फाड़कर आरक्षक ने झूठे केस में फंसाया

अखिलेश पांडे मोजर बेयर कंपनी में सुपरवाइजर हैं. 17 सितंबर 2023 को उनकी कंपनी के ट्रक राखड़ लेकर गांव से निकल रहे थे. गांव वालों ने ट्रक रोक लिए. अखिलेश ने भालूमेड़ा थाने (अनूपपुर) में कॉल लगाया. थाने से आरक्षक मकसदून सिंह मौके पर पहुंचा. आरोप है कि उसने 5 हजार रुपए की घूस मांगी. कहा कि इसके बाद ही ट्रक आगे जाएंगे. अखिलेश और आरक्षक में विवाद हुआ, इसकी जानकारी पर थाने प्रभारी आरजे धारिया स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. अखिलेश के साथ मारपीट की. इसके बाद आरक्षक मकसूदन ने खुद अपनी वर्दी फाड़ते हुए फर्जी केस बना दिया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News