मध्य प्रदेश
बेटे की सगाई में हार्ट अटैक से पिता की मौत : खुशियां मातम में बदल गई
paliwalwaniएक ही पल में सगाई की खुशियां मातम में बदल गई
ग्वालियर. कोरोना काल के बाद से देशभर में हार्ट अटैक के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है। स्थिति यह है कि पूर्णत: स्व्स्थ लोग भी हार्ट अटैक की चपेट में आकर जिंदगी गंवा दे रहे हैं। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बेटे की सगाई के दौरान एक पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
घटना मंगलवार शाम लोहिया बाजार स्थित एक होटल की है। जनकगंज थाना क्षेत्र की नई सड़क, शेजवलकर गली निवासी कृष्ण कुमार अग्रवाल के बेटे यश अग्रवाल की सगाई का कार्यक्रम होटल में चल रहा था। रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच जश्न का माहौल था।
इसी दौरान कृष्ण कुमार अग्रवाल को सीने में तेज दर्द उठा और वे अचानक जमीन पर गिर पड़े। यह देखकर समारोह में अफरा-तफरी मच गई। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इस घटना के कारण एक ही पल में सगाई की खुशियां मातम में बदल गई।
परिवार के लोगों के मुताबिक कृष्ण कुमार को पहले से हार्ट संबंधी परेशानी थी। उनका डायलिसिस भी हो चुका था और वे लगातार इलाज ले रहे थे।