मध्य प्रदेश

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों को पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी द्वारा सम्मानित किया

Paliwalwani
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों को पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी द्वारा सम्मानित किया
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों को पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी द्वारा सम्मानित किया

जबलपुर :

राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के संभागीय अध्यक्ष श्री संजय भाटिया ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय म.प्र. भोपाल द्वारा भारत सरकार गृह मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के तहत स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिवारजनों हेतु सम्मान समारोह आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था.

निर्देशों के परिपालन मे 12 अगस्त 2023 को शाम 5 बजे पुलिस कंट्रोलरूम जबलपुर में स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ (आजादी का अमृत महोत्सव) के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री कल्लू लाल सेन की धर्मपत्नि श्रीमति गिरजा बाई सेन निवासी दक्षिण मिलौनीगंज, स्व. श्री संम्भाजी सेलुकर की धर्मपत्नि श्रीमति पुष्पा बाई निवासी रामनगर रामपुर, स्व. श्री रतन लाल सोनी की धर्मपत्नि श्रीमति रामकली सोनी निवासी उपरैनगंज तथा स्व. श्रीराम यादव के पुत्र श्री अनिल यादव निवासी बापू नगर रांझी को श्रीफल-फूल माला भेंट कर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन उपस्थित रहे.

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) ने कहा कि मानव इतिहास में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम एक अनोखी मिसाल है, इसमें सभी वर्गों के लोगों ने सभी प्रकार की जाति, पंथ, या धर्म से ऊपर उठकर एवं एकजुट होकर एक उद्देश्य के लिए काम किया, यह एक पुनर्जागरण था, यह लोगों की विभिन्न पीढ़ियों का संघर्ष और बलिदान था जिसके परिणामस्वरुप स्वतंत्रता प्राप्त हुई. वर्तमान समय में यदि सभी खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं तो यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की बदौलत है. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश को स्वतंत्र कराने में बड़ा योगदान निभाया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News