मध्य प्रदेश

स्वच्छता पर दृढ़ संकल्पित हो सब करे काम, तभी स्वच्छ भारत का सपना होगा साकार : डॉ. बी.के. जैन

Paliwalwani
स्वच्छता पर दृढ़ संकल्पित हो सब करे काम, तभी स्वच्छ भारत का सपना होगा साकार : डॉ. बी.के. जैन
स्वच्छता पर दृढ़ संकल्पित हो सब करे काम, तभी स्वच्छ भारत का सपना होगा साकार : डॉ. बी.के. जैन

चित्रकूट :

स्वच्छता ही सेवा अभियान के साथ देश स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ और सुंदर भारत के सपने को देखते हुए संत रणछोड़ दास जी द्वारा स्थापित श्री  सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुण्ड चित्रकूट में स्वच्छता अभियान चलाया गया.

जिसमे सदगुरू नेत्र चिकित्सालय परिसर में सदगुरू परिवार के सदस्यों द्वारा झाड़ू लगा एवम श्रमदान कर सफाई की गई. वही रघुवीर मंदिर/ बड़ी गुफा में भी श्री राम संस्कृत महाविद्यालय के आध्यपको और छात्रों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ ही चित्रकूट का ह्रदय कही जाने वाली मां मंदाकिनी गंगा की सफाई की गई.

ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. बी.के. जैन ने कहा कि ये बहुत ही सुंदर काम है देश को स्वच्छ और सुंदर बनाना है, तो हर एक व्यक्ति को ये दृढ़ संकल्प लेना होगा कि हम अपने आस पास गंदगी नही होने देंगे और अपने आस पास हम खुद सफाई रखेंगे. अगर हम इस संकल्प के साथ इस स्वच्छता अभियान पर काम करेगे तभी स्वच्छ और सुंदर भारत बनाने में हमारी सच्ची सहभागिता और देश के लिए सच्ची सेवा होगी. उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर सब संकल्पित होकर करे काम तभी स्वच्छ भारत का सपना होगा साकार.

virendrashuklakarwi

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News