मध्य प्रदेश

Election : जीत के लिए भगवान की शरण में प्रत्याशी, पूजा - अर्चना के साथ यहां चल रहा गुप्त अनुष्ठान

Paliwalwani
Election : जीत के लिए भगवान की शरण में प्रत्याशी, पूजा - अर्चना के साथ यहां चल रहा गुप्त अनुष्ठान
Election : जीत के लिए भगवान की शरण में प्रत्याशी, पूजा - अर्चना के साथ यहां चल रहा गुप्त अनुष्ठान

मध्य प्रदेश. पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के लिए अब दो दिन से भी कम का समय बचा है. जैसे-जैसे मगणना का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे प्रत्याशियों के माथे पर चिंता की लकीरे दिख रही है और ऐसे में सबसे पहले भगवान ही सबसे पहले याद आते है. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी इस वक्त भगवान की शरण में ही पहुंच रहे हैं. बीजेपी कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता अब तक मंदिर और मठों में दर्शन कर रहे हैं, वहीं प्रदेश के एक जिले में गुप्त पूजा अनुष्ठान भी चल रहा है. 

विजय के लिए श्योपुर जिले में चल रहा गुप्त पूजा अनुष्ठान 

दरअसल, 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने से पहले विधानसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार अपनी चुनावी विजय श्री के लिए अपने गुरु और आचार्यों से गुप्त पूजा और विशेष अनुष्ठान पाठ करवा रहे हैं. श्योपुर जिले के के कराहल में आचार्य और उनके साथ विशेष पूजा पाठ करने वाले ब्राह्मण चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशियों के लिए गुप्त पूजा और विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं ताकि उनके यजमान नेताओ को ईश्वर चुनाव के रण में विजय श्री मिल सके. 

राजस्थान और छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी भी करवा रहे पूजा 

मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ से भी कई प्रत्याशी पूजा और पाठ करवा रहे हैं. खास बात यह है कि श्योपुर के कराहल में पूजा-अनुष्ठान पिछले डेढ़ से दो महीनो से लगातार चल रहा है. कराहल में रहने वाले शास्त्रों के ज्ञाता पंडित बटुक आचार्य और उनके सहयोगी चुनाव लड़ने वाले करीब 18 यजमान प्रत्याशियों की जीत की कामना कर रहे हैं. 

मंदिर-मंदिर पहुंच रहे नेता

बीजेपी कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता भी मंदिर और मठ पहुंच रहे हैं. सीएम शिवराज ने हाल ही में उज्जैन और फिर दतिया पहुंचकर पूजा अर्चना की थी. कमलनाथ ने हनुमान मंदिर में विशेष पूजा पाठ की थी. इसके अलावा दूसरे बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, गोपाल भार्गव, जीतू पटवारी, गोविंद सिंह, अजय सिंह भी इस वक्त धार्मिक यात्रा पर रहे हैं. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News