Saturday, 24 January 2026

मध्य प्रदेश

ABVP जिला संयोजक रौनक सोनी पर FIR की मांग, 200 से अधिक छात्राएं सड़क पर उतरी

paliwalwani
ABVP जिला संयोजक रौनक सोनी पर FIR की मांग, 200 से अधिक छात्राएं सड़क पर उतरी
ABVP जिला संयोजक रौनक सोनी पर FIR की मांग, 200 से अधिक छात्राएं सड़क पर उतरी

महेश्वर में आदिवासी कन्या स्कूल की छात्राओं का चक्काजाम" पैदल मार्च तक निकाला

महेश्वर.

आदिवासी कन्या स्कूल परिसर की छात्राओं ने सोमवार को महेश्वर–बड़वाह मार्ग पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। छात्राओं ने ABVP जिला संयोजक रौनक सोनी पर FIR दर्ज किए जाने की मांग की। करीब दो सौ से अधिक छात्राएं सुबह से सड़क पर बैठकर नारेबाजी करती रहीं।

बताया गया कि शुक्रवार को एबीवीपी संगठन से जुड़े पदाधिकारी बिना अनुमति स्कूल परिसर में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रिंसिपल एवं स्टाफ से दुर्व्यवहार किया और छात्राओं को प्रिंसिपल के खिलाफ भड़काने की कोशिश की। मामले की शिकायत थाने में भी की गई थी, लेकिन कार्रवाई न होने से छात्राएं नाराज़ होकर सड़क पर उतर आईं।

स्थिति की सूचना मिलते ही SDM पूर्वा मंडलोई, SDOP श्वेता शुक्ला, टीआई दीपक यादव सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और छात्राओं को समझाइश देने का प्रयास किया। हंगामे की जानकारी मिलने पर कलेक्टर भव्या मित्तल भी मौके के लिए रवाना हुईं। इधर प्रशासन प्रदर्शनकारी छात्राओं से चर्चा कर स्थिति सामान्य कराने का प्रयास कर रहा है।

बता दे कि एबीवीपी के रौनक सोनी पूर्व में भी बामंदी हॉस्टल परिसर में हंगामा कर चुके हैं, जिसकी शिकायत दर्ज हुई थी, लेकिन राजनीतिक दबाव में मामला समझौते में बदल गया था।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News