मध्य प्रदेश
चलती ट्रेन में डिलीवरी : परिवार वालों ने बच्चे का नाम कामायनी रख दिया
paliwalwaniविदिशा. (रोहित पचौरिया)
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) निरीक्षक मंजू महोबे ने मीडिया को बताया कि विदिशा में एक 24 वर्षीय महिला ने चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया है.
महिला महाराष्ट्र के नासिक से मध्यप्रदेश के सतना तक का सफर कर रही थी कि इसी बीच उसे भोपाल और विदिशा के बीच प्रसव पीड़ा हई.
कोच में मौजूद दो महिलाओं ने उक्त महिला की मदद की. वहीं एक पुरुष यात्री ने आरपीएफ को सूचना दी.. इसके बाद जच्चा-बच्चा को हरदा जिला अस्पताल ले जाया गया. दोनों की हालत ठीक बताई गई.
मजे की बात यह है कि जिस मुंबई-वाराणसी मायनी एक्सप्रेस में यह प्रसव हुआ. उसी के नाम पर परिवार वालों ने बच्चे का नाम कामायनी रख दिया.