मध्य प्रदेश
विवाह समारोह में डीजे पर नाचने की बात पर विवाद : गुस्साए युवक ने ट्रक से 10 बाइक को रौंदा
Paliwalwaniखंडवा :
विवाह समारोह में डीजे पर नाचने की बात पर हुए विवाद में एक युवक सिर पर इस कदर जुनून सवार हुआ कि उसने बदला लेने के लिए ट्रक से दोपहिया वाहनों को रौंद दिया. पंडाल से बाहर निकलने के बाद वह एक ट्रक तेज गति से दौड़ आते हुए मंडप की तरफ लेकर आया. मंडप के बाहर खड़ी 10 से अधिक गाड़ियों को रौंद दिया. ट्रक एक मकान से जाकर टकरा गया. यहां से युवक फरार हो गया घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाया. घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली और पदम नगर की पुलिस मौके पर पहुंची.
घटना रात करीब 11.00 बजे शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर छोटे बोरगांव की है. यहां गांव की गली नंबर एक में गांव के एक युवक की शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इस बीच गांव में ही रहने वाला युवक कुणाल पटेल शादी के पंडाल में पहुंचा. पंडाल में डीजे पर युवक नाच रहे थे उनके बीच कुणाल भी गया और नाच लगा नाचने की बात पर कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया जिसके बाद लोगों ने उसे वहां से भगा दिया बताया जाता है कि उसे दो थप्पड़ भी मारे. इसका बदला लेने के लिए कुणाल से बाहर आ गया.
उसने सड़क पर खड़ा ट्रक स्टार्ट कर तेज गति से पंडाल की तरफ लेकर आया. पंडाल के बाहर खड़ी बाइक स्कूटी करीब 10 वाहनों को उसने ट्रक से रौंद दिया. ट्रक को दौड़ आते हुए एक मकान को टक्कर मार दी. लोग उसे पकड़ पाते तब तक वह यहां से फरार हो गया था. इस दौरान गांव में हड़कंप की स्थिति रही पंडाल में खाना खा रहे बच्चे महिलाएं और अन्य लोग घर के अंदर भागे.
लोगों ने कुणाल को पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी लेकिन वह तब तक भाग चुका था. घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल आए. घटना की जानकारी लगते, नगर पुलिस अधीक्षक पूनम चंद यादव कोतवाली थाना टीआई बलराम सिंह राठौर और नगर थाना के शिवराम पाटीदार मौके पर पहुंचे. रात 12.00 बजे तक पुलिस लोगों को समझाकर कार्रवाई करने में लगी रही. बताया जाता है कि आरोपी कुणाल ट्रक ड्राइवर है. वह ट्रांसपोर्ट पर नोकरी करता है.