मध्य प्रदेश
BJP पार्षद की पिटाई से कांग्रेस नेता की पत्नी की मौत...! हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग
23 January 2023 01:54 AM Paliwalwani
खंडवा :
मध्यप्रदेश के खंडवा में भाजपा पार्षद की पिटाई से घायल कांग्रेस नेता की पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई। बेरहमी से पिटाई के कारण कूल्हे की हड्डी सहित शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटों के चलते उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन आज उनकी मौत हो गई है। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने कांग्रेस नेताओं के साथ थाने के सामने महिला का शव रखकर विरोध जताया और आरोपी पार्षद पावन गोस्वामी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
शव रखकर प्रदर्शन कर रहे परिजनों के साथ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे। कांग्रेस का नेताओं ने आरोप लगाया कि मारपीट करने वाला बीजेपी पार्षद है, इसलिए पुलिस दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की है, इसलिए उसके खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज होना चाहिए, साथ ही गिरफ्तारी जल्द से जल्द होना चाहिए।
बता दें कि 3 जनवरी की रात भाजपा नेता और वार्ड नंबर 37 के पार्षद पवन गोस्वामी ने 63 वर्षीय प्रकाश गोस्वामी और उनकी 57 वर्षीय पत्नी पूनम के साथ मारपीट की थी। मारपीट से पूनम की हड्डियां टूट गई थी। जिसके बाद निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन आज उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने ताऊ थाने के सामने रखकर आरोपी पार्षद पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी करने की मांग की। मामले में सीएसपी सहित मोघट थाना प्रभारी ने मौके पर आकर परिजनों को समझाया और निष्पक्ष जांच की बात कही, इसके पास परिजन का गुस्सा शांत हुआ। वहीं पुलिस का कहना है कि 3 जनवरी 2023 को मृतका और बीजेपी पार्षद के बीच झगड़ा हुआ था। दोनों रिश्तेदार हैं। मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और धाराएं बढ़ाई जाएंगी। विरोध कर रहे लोगों को हमने समझा दिया है।