मध्य प्रदेश

चाइनीज मांझे ने ली 20 साल की छात्रा की जान वही युवक को पतंग लूटना महंगा पड़ा गंभीर रूप से घायल

Paliwalwani
चाइनीज मांझे ने ली 20 साल की छात्रा की जान वही युवक को पतंग लूटना महंगा पड़ा गंभीर रूप से घायल
चाइनीज मांझे ने ली 20 साल की छात्रा की जान वही युवक को पतंग लूटना महंगा पड़ा गंभीर रूप से घायल

देवास /उज्जैन : देवास में एक युवक को कटी पतंग लूटना महंगा पड़ गया. वही उज्जैन में एक युवक की चाइनीस मांझे ने जान ले ली. शासन और प्रशासन लाख दावे करे कि चाइनीस मांझा पर प्रतिबंध लगा दिया लेकिन इस घटना ने पशासन और प्रशासन के दावे की पोल खोल दी. देवास में एक युवक को कटी पतंग लूटना महंगा पड़ गया. पतंग लूटने के दौरान छत से गिरने वाला युवक जिदंगी के लिए इंदौर के निजी अस्पताल में संघर्ष कर रहा है. युवक शुक्रवार को मकर संक्रांति पर पतंग लूटने के लिए बिल्डिंग की छत पर चढ़ा था. इसी दौरान शेड टूटने से नीचे गिरकर गंभीर घायल हो गया. आसपास के लोग उसे गंभीर घायल अवस्था में देवास जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसकी स्थिति को देखकर प्राथमिक इलाज के बाद इंदौर रैफर किया. जहां उसकी हालात ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. 20 वर्षीय मुखर्जी नगर निवासी चेतन भास्कर कल शुक्रवार को मकर संक्रांति पर शाम करीब 6 : 00 बजे मुखर्जी नगर में पतंग उड़ा रहा था. इसी दौरान कटी पतंग को लूटने के लिए वह एक गार्डन की बिल्डिंग की छत पर चढ़ गया. इसी दौरान शेड टूटा और वह नीचे फर्श पर गिर गया. सीएम श्री शिवराज सिंह ने दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया.

चाइनीज मांझा ब्लेड की तरह पैना  : उज्जैन में 20 साल की छात्रा की जान चाइनीज मांझे ने ले ली, लड़की अपनी ममेरी बहन को साथ लेकर स्कूटर से जा रही थी, जीरो पॉइंट ब्रिज पर उसकी गर्दन से मांझा उलझ गया, जिससे गला कटने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई, हादसे के बाद छात्रा मौके पर ही काफी देर तक तड़पती रही और उसकी गाड़ी समेत घटनास्थल पर भी काफी खून फैल गया, लेकिन किसी ने मदद नहीं की, चाइनीज मांझा ब्लेड की तरह पैना होता है. प्रतिबंध होने के बाद भी इसकी खरीद और बिक्री बेरोकटोक जारी है, मृत छात्रा का नाम नेहा आंजना पुत्री उमेश सिंह है. वह महिदपुर तहसील के नारायणा गांव की रहने वाली है. फिलहाल वो उज्जैन में मामा के घर पढ़ाई करने आई थी. हादसे में नेहा की बहन को भी चोट आई है. घटना के बाद लोग तमाशबीन बने रहे, तभी वहां से एडवोकेट रविंद्र सिंह सेंगर निकले तो उन्होंने छात्रा को अपनी कार में बैठाकर पाटीदार अस्पताल पहुंचाया. लेकिन पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.

इसलिए खतरनाक है चाइनीज मांझा :  चाइनीज मांझे को प्लास्टिक का मांझा भी कहते हैं. चाइनीज मांझा अन्य मांझों की तरह धागे से नहीं बनता. यह नायलॉन और एक मैटेलिक पाउडर को मिलाकर बनाया जाता है. यह प्लास्टिक जैसा लगता है और स्ट्रेचेबल होता है. ऐसे में जब इसे खींचते हैं तो यह टूटने के बजाय बढ़ जाता है. यह मांझा ब्लेड की तरह पैना होता है और इसकी बिक्री पर प्रतिबंध है, लेकिन प्रतिबंध होने के बाद भी इसकी खुलेआम खरीद और बिक्री होती है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News