मध्य प्रदेश

सरियों के जाल में पैर फंसने से मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घायल, उत्‍तराखंड दौरा रद्द

Paliwalwani
सरियों के जाल में पैर फंसने से मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घायल, उत्‍तराखंड दौरा रद्द
सरियों के जाल में पैर फंसने से मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घायल, उत्‍तराखंड दौरा रद्द

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार शाम करीब साढ़ सात बजे शाहगंज क्षेत्र में महेश पटेल के पुत्र के निधन पर ग्राम नारायणपुर पुष्पांजली अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे, जहां प्रथम तल पर जहां दिवंगत के तस्वीर रखी हुई थी, जैसे ही वह पुस्पांजलि अर्पित करने पहुंचे, तो बगल में ही छत पर एक जाली हवा व रोशनी के लिए खुली हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री का बायां पैर जांल में फंस गया, जिससे उनके पैर में सरिया लग गया। घटना के तत्काल बाद ही साथ चल रही एंबुलेंस के डाक्टर ने उन्हें टिटनेस का इंजेक्शन लगाया और पैर में मरहम पट्टी की गई। हालांकि उसके बाद मुख्यमंत्री ग्राम हिंग्नासर सहित अन्य जगह भी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाहगंज में भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में 36 करोड़ 70 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने शाहगंज में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी शहरी के अंतर्गत 797 हितग्राहियों को 07 करोड़ 97 लाख रुपये प्रथम किश्त की राशि स्थानांतरित की।

शाहगंज में एक करोड 21 लाख रूपये की लागत से अटल चौराहे पर स्व अटल जी की प्रतिमा के स्थापना कार्य का भूमिपूजन, शाहगंज में मुख्य मार्ग पर दो करोड़ 33 लाख रूपये की लागत से तीन स्वागत द्वार के निर्माण कार्य शिव द्वार बकतरा रोड पर, विंध्यांचल द्वार भोपाल रोड पर और नर्मदा द्वार बुदनी रोड़ परद्ध का भूमिपूजन किया।मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उत्‍तराखंड दौरा रद कर दिया गया है, वह दिल्‍ली में आयोजित एक बैठक में भाग लेंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News