मध्य प्रदेश

टंट्या भील गाता पर माल्यार्पण कर 11 वां जयस स्थापना दिवस मनाया

paliwalwani
टंट्या भील गाता पर माल्यार्पण कर 11 वां जयस स्थापना दिवस मनाया
टंट्या भील गाता पर माल्यार्पण कर 11 वां जयस स्थापना दिवस मनाया

जयस से आदिवासी समाज को मिली है "एक नई उम्मीद''

अलीराजपुर. जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) संगठन के 11 वां जयस स्थापना दिवस प्रतिवर्ष अनुसार जिला स्तर पर स्थानीय टंट्या भील चौराहे अलीराजपुर में आदिवासी समाज के युवा दोपहर 1.00 बजे जयस जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश के नेतृत्व में एकत्रित होकर टंट्या भील गाता पर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया है.

इसमें सभी सर्व आदिवासी समाज, आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी, जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) आदिवासी छात्र संगठन, आदिवासी समाज महिला मंडल, जयस नारी शक्ति के पदाधिकारियों के साथ ही आदिवासी समाज के वरिष्ट, युवा, मजदूर, किसान, नारी शक्ति ने जयस की विचार धारा को लेकर बात रखी गई हैं.

जयस जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश ने कहा कि जयस एक सामाजिक संगठन हैं, जयस से समाज को एक नई उम्मीद जगी है. समाज को बहुत उम्मीदें हैं, हमेशा जयस संवैधानिक दायरे में रह कर पीड़ित, शोषित के साथ खड़ा रहता है. अन्याय के खिलाप लड़ता है. समाज के युवा भृमित ना हो, आने वाले समय में पूरे जिले में सामाजिक जनजागृति फैलाने का कार्य किया जा रहा है. इस अवसर पर देवा कनेश, लालु डावर, निर्मल डावर, मुकेश सोलंकी, आशु भयडिया, राकेश डावर, विक्रम कनेश, मेहताप डावर, दिलीप डावर, शिवराज डावर, रवि गुनेर, सुनील डावर, भूना रावत, लाला डावर, विजय कनेश, छोगु डावर, नसरिया सोलंकी, प्रदीप डावर एवं मुकेश सोलंकी आदि उपस्थित थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News