मध्य प्रदेश

मामला -ए - वैक्सीनेशन : उज्जैन के लोग बाजना पहुंचे तो ग्रामीणों ने किया हंगामा

Jagdish Rathore
मामला -ए - वैक्सीनेशन : उज्जैन के लोग बाजना पहुंचे तो ग्रामीणों ने किया हंगामा
मामला -ए - वैक्सीनेशन : उज्जैन के लोग बाजना पहुंचे तो ग्रामीणों ने किया हंगामा

रतलाम । रतलाम जिले के बाजना क्षेत्र के नागरिकों ने वैक्सीनेशन कार्य में ग्रामवासियों की उपेक्षा की नाराजगी के बाद हंगामा किया किंतु एसडीएम एवं तहसीलदार के  हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया । मामला यह है कि वैक्सीन टीका लगाने हेतु जहां बाजना जैसे ग्रामीण अंचल में क्षेत्रवासियों ने सुबह 10 बजे रजिस्ट्रेशन एवं  बुक करने हेतु कोशिश की उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन बाजना से दूर  उज्जैन ,रतलाम- जावरा व अन्य स्थानों के लोगों द्वारा  ऑनलाइन प्रोसेस में बाजना की बुकिंग करने से बुकिंग फुल होने के बाद क्षेत्रवासियों को किसी भी तरह से बाजना प्रॉपर में वैक्सीनेशन के लिए आनलाईन जगह खाली नहीं दिखाई दी । समाजसेवी प्रहलाद टाक ने बताया कि बाहर के लोगों का वैक्सीनेशन बाजना होने पर क्षेत्रवासियों ने नाराजगी जताई जिस पर बाजना  तहसीलदार ने एसडीएम से चर्चा करने के बाद बाहर के लोगों को खाली हाथ लौटाकर मामला शांत किया। टीकाकरण प्रभारी विनय डेविड के द्वारा पुनः बुकिंग चालू करवाई गई जिससे  भारी मात्रा में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता दिखी । शाम  6:00 बजे तक मंडल अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, विमल कोठारी, दाडम राठौर, ओम प्रकाश राठौर ,प्रहलाद टाक विजय टेलर, एवं डॉ तपन राय  ने वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग किया ।

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News