मध्य प्रदेश

ब्यूरोक्रेसी मामला : लालू का थूका हुआ पीकदान IAS ने उठाकर रखा, मेरे सामने की बात : उमा भारती

Paliwalwani
ब्यूरोक्रेसी मामला : लालू का थूका हुआ पीकदान IAS ने उठाकर रखा, मेरे सामने की बात : उमा भारती
ब्यूरोक्रेसी मामला : लालू का थूका हुआ पीकदान IAS ने उठाकर रखा, मेरे सामने की बात : उमा भारती

मध्य प्रदेश । ब्यूरोक्रेसी पर दिए गए बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती घिर गई हैं। पार्टी की तरफ से भी कोई बचाव में नहीं आया तो उमा भारती ने खुद ही इस मसले पर मोर्चा संभाल लिया है। वे वायरल वीडियो पर लगातार सफाई देने के साथ ही ईमानदार अफसरों को सत्तारूढ़ नेताओं से दूर रहने की नसीहत भी दे रही हैं। इसको लेकर उन्होंने एक दर्जन से ज्यादा ट्वीट सिलसिलेवार तरीके से किए हैं।

उन्होंने कहा कि ब्यूरोक्रेट्स किसी राजनैतिक दल के नौकर नहीं हैं। ब्यूरोक्रेसी कैसे नेताओं के सामने नतमस्तक रहती है, उसका एक किस्सा बताया है। यह किस्सा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव से जुड़ा हुआ है। उमा भारती ने कहा है कि मेरे सामने ही एक सीनियर IAS अफसर ने लालू यादव का पीकदान उठाया था।

उन्होंने लिखा- 2000 में मैं अटल जी की सरकार में पर्यटन मंत्री थी। तब बिहार में वहां की मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके पति लालू यादव के साथ पटना से बोधगया हेलिकॉप्टर से जाने का दौरा हुआ। हेलिकॉप्टर में हमारे सामने की सीट पर बिहार के एक वरिष्ठ IAS अधिकारी बैठे थे। लालू यादव ने मेरे ही सामने अपने पीकदान में ही थूका और उस वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के हाथ में थमाकर उसको खिड़की के बगल में नीचे रखने को कहा और उस अधिकारी ने ऐसा कर भी दिया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News