मध्य प्रदेश

जहरीली शराब कांड के मामले में पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, आरोपीयों के मकान जमींदोज

Paliwalwani
जहरीली शराब कांड के मामले में पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, आरोपीयों के मकान जमींदोज
जहरीली शराब कांड के मामले में पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, आरोपीयों के मकान जमींदोज

मध्य प्रदेश. मध्य प्रदेश के भिंड जिले के इंदुर्खी गांव में हुए जहरीली शराब कांड के मामले में पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को एक और आरोपी के मकान को धराशाई की दिया. यहां गोलू सिरोठिया नाम के इस आरोपी के इंदुर्खी गांव में स्थित मकान को पुलिस प्रशासन के अमले ने जेसीबी से जमींदोज कर दिया. बता दें कि जहरीली शराब के मामले में प्रशासन ने आरोपियों को चिह्नित किया था. जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

दरअसल पिछले दिनों इंदुर्खी गांव में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही 2 दिन पहले ही भिंड शहर के स्वतंत्र नगर में धर्मवीर बघेल नाम के एक आरोपी के निर्माणाधीन मकान को पुलिस प्रशासन ने जमींदोज कर दिया था.

भारी पुलिस बल के बीच दिया कार्रवाई को अंजाम

इसी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को भिंड के पुलिस प्रशासन ने इंदुर्खी गांव में स्थित एक अन्य आरोपी गोलू सिरोठिया के मकान को भी तोड़ने की कार्रवाई की है. मकान को तोड़ने की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी गांव में तैनात रहा. इस मामले को लेकर भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि इस तरीके का अपराध कोई भविष्य में कोई न करें, इसके लिए ऐसी कार्रवाई होना जरूरी है, जिससे अपराधियों के हौसले पस्त हो जाएं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News