Monday, 07 July 2025

मध्य प्रदेश

बड़ा हादसा, करंट से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, एक दूसरे को बचाने के चक्कर मे हुई मौत

Paliwalwani
बड़ा हादसा, करंट से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, एक दूसरे को बचाने के चक्कर मे हुई मौत
बड़ा हादसा, करंट से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, एक दूसरे को बचाने के चक्कर मे हुई मौत

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले महुआ झाला इलाके के एक घर में करंट से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। परिवार का एक युवक पानी की टैंक खोलने के लिए पानी की टंकी में उतरे युवक को करंट लग गया, परिवार के लोगों ने जब उसे तड़पता देखा तो बचाने दौड़े और 7 लोग और करंट की चपेट में आ गए, जिसमें से 5 की मौत हो गई। दो लोगों की गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया गया, वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। परिवार के 6 लोगों की एक साथ हुई मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक पुत्र ने भी पीड़ित परिवाराें से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली है। साथ ही मदद का भराेसा भी दिलाया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान के आदेश पर मृतकाें की पत्नियाें काे चार-चार लाख रुपये एवं पिता काे दाे लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News