मध्य प्रदेश

रीवा में बस-ट्राली की भीषण टक्कर में 15 की मौत और 40 घायल, घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार, CM ने जताया शोक

Pushplata
रीवा में बस-ट्राली की भीषण टक्कर में 15 की मौत और 40 घायल, घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार, CM ने जताया शोक
रीवा में बस-ट्राली की भीषण टक्कर में 15 की मौत और 40 घायल, घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार, CM ने जताया शोक

मध्य प्रदेश के रीवा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। रीवा की सोहागी पहाड़ी के पास बस और ट्राली की टक्कर होने की वजह से 15 लोगों की मौत और 40 घायल हुए हैं। 40 घायलों में से 20 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। बस में सवार सभी लोग यूपी के रहने वाले हैं।

बस और ट्रॉली की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार 12 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं कुछ लोगों को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, बस में करीब 70 से अधिक यात्री सवार थे। घायलों में ज्यादातर लोग मजदूर हैं। सभी दीपावली मनाने अपने घर लौट रहे थे।

घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया: हादसा रीवा के नजदीक नेशनल हाईवे-30 पर हुआ। सोहागी पहाड़ी से उतरते समय बस आगे जा रहे ट्रेलर में घुस गई। दुर्घटनास्थल पर पहुंची सोहागी पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया। गंभीर घायलों को एंबुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे पहाड़ी की घाटी में हादसा हुआ है। बस हैदराबाद से रीवा के रास्ते गोरखपुर जा रही थी, जहां पहाड़ी से उतरते समय हादसे का शिकार हो गई। बताया गया कि बस की केबिन में भी कुछ लोग फंस गए थे।

सीएम शिवराज ने जताया शोक: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “रीवा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कई लोगों का असामयिक निधन अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। श्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।” मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी घटना पर शोक जताते हुए घायलों के इलाज का खर्च उठाने की बात की है। उन्होंने ट्वीट किया, “रीवा में हैदराबाद से गोरखपुर जा रही यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ था। इस अत्यंत हृदय विदारक घटना में दिवंगत आत्माओं के प्रति मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

घायलों के उपचार का खर्च उठाएगी सरकार: सीएम शिवराज ने लिखा, “दुर्घटना में घायलों के उपचार का खर्चा मध्य प्रदेश सरकार वहन करेगी। मामूली रूप से घायल यात्रियों को प्रारंभिक उपचार के बाद बस द्वारा प्रयागराज रवाना कर दिया गया है। पार्थिव देह को ससम्मान प्रयागराज भेजा जा रहा है। इस दुःखद परिस्थिति में हम मृतकों के परिजनों के साथ खड़े हैं।”

मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, “जिला कलेक्टर, एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हमने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों का रीवा मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। इस पूरे दु:खद घटनाक्रम से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी अवगत कराया है।”

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News