नौकरी
UP Police Recruitment 2022 : यूपी पुलिस में जल्द होगी 40000 पदों पर भर्ती
Paliwalwaniउत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी में जुटे युवाओं के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश पुलिस में 40 हजार पदों पर भर्ती होने वाली है. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी है.
उन्होंने बताया कि रेडियो शाखा में 2430 पदों भर्ती के लिए लिखित परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी. इसके अलावा, कांस्टेबल और इसके समकक्ष पदों के लिए 26382, कांस्टेबल पीएसी के 8540, जेल वार्डर के 1582 सहित अन्य पदों पर भर्ती होगी. इसका अधियाचन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को मिल गया है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि दरोगा भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के कट ऑफ मार्क्स बोर्ड की वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस विभाग में 100 दिन के अभियान के तहत 10 हजार पुलिसकर्मियों के भर्ती के लक्ष्य को निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया गया है.